Kartik Aaryan को पहली फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से कितनी मिली थी फीस? 'चंदू चैंपियन' एक्टर ने किया खुलासा
Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन इन दिनों 'चंदू चैंपियन' के प्रमोशन में बिजी हैं. ये फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज हो रही हैं. इन सबके बीच एक्टर ने अपनी पहली फिल्म से मिली पहली सैलरी का खुलासा किया है.

Kartik Aaryan First Salary For First Film: कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के मोस्ट टैलेटेंड एक्टर्स में से एक हैं. कार्तिक बीटाउन के बैंकेबल स्टार भी हैं. ‘प्यार का पंचनामा’ से लेकर ‘भूल भुलैया 2’ तक उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं और एक लंबा सफर तय किया है. फिलहाल एक्टर अपनी मच अवेटेड फिल्म 'चंदू चैंपियन' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं और फिल्म का जमकर प्रमोशन भी कर रहे हैं. इन सबके बीच एक्टर ने एक इंटरव्यू में अपने फाइनेंशियल स्ट्रगल पर बात की साथ ही अपनी पहली फिल्म से मिली अपनी पहली सैलरी का भी खुलासा किया.
कार्तिक आर्यन को पहली फिल्म से कितनी मिली थी सैलरी?
बॉलीवुड हंगामा के दिए इंटरव्यू के दौरान चंदू चैंपियन एक्टर कार्तिक आर्यन ने खुलासा किया कि उन्हें उनकी पहली फिल्म के लिए पहली सैलरी के रूप में किचना अमाउंट मिला था. कार्तिक ने कहा, ''प्यार का पंचनामा के लिए सैलरी 1 करोड़ रुपये नहीं मिली थी. यह 70,000 रुपये थी. यह सब सहज है, और यह आपकी चॉइस है जो आपको रैंकों में आगे बढ़ने में मदद करती है. उन्होंने आगे कहा, "मैंने सोनू के टीटू की स्वीटी के लिए भी इतना पैसा नहीं कमाया." उन्होंने आगे कहा, "मैंने सोनू के बाद ही पैसा कमाना शुरू किया..."
टीडीएस को लेकर परेशान रहते थे कार्तिक आर्यन
कार्तिक आगे कहते हैं, “उन दिनों मैं टीडीएस को लेकर बहुत परेशान रहता था. टैक्स मेरी तनख्वाह से पहले ही काट लिया जाएगा. मैंने टैक्स पे करने के बाद प्यार का पंचनामा के लिए 63,000 रुपये कमाए थे. टीडीएस वास्तव में मुझे परेशान करता था. मुझे याद है कि मैंने अपने पहले एड के लिए 1,500 रुपये और पहली फिल्म के लिए 70,000 रुपये कमाए थे. और अब, मैं इस नंबर पर पहुंच गया हूं.''
‘चंदू चैंपियन’ करते हुए एंटी सोशल हो गए थे कार्तिक
फिलहाल कार्तिक अपनी अगली रिलीज ‘चंदू चैंपियन’ की तैयारी में जुटे हुए हैं. कबीर खान द्वारा निर्देशित ये मोस्ट अवेड फिल्म 14 जून को रिलीज हो रही है. वहीं इस फिल्म के लिए अपनी भूमिका की तैयारी के बारे में फिल्म कंपेनियन से बात करते हुए कार्तिक ने कहा, “मैं एक एंटी सोशल लाइफ जी रहा था. ऐसा नहीं है कि मैं पहले बहुत सामाजिक था, लेकिन इस प्रोसेस के दौरान मैं पूरी तरह से एंटी सोशल हो गया था. और मुझे यह पसंद आने लगा.”
View this post on Instagram
‘चंदू चैंपियन’ ने ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक के काम को किया प्रभावित
इंटरव्यू में उन्होंने ये भी जिक्र किया कि ‘चंदू चैंपियन’ की तैयारी ने ‘भूल भुलैया 3’ में उनके काम को प्रभावित किया. उन्होंने कहा, “मैं अनीस बज़्मी के सेट पर गया था. जैसे ही मैंने भूल भुलैया की शूटिंग शुरू की और अपना पहला सीन किया, मुझे बताया गया कि मेरी एनर्जी कम हो गई है और मुझे इसे बढ़ाने की जरूरत है. मैं इसे पुशअप करने की कोशिश करता रहा, लेकिन थोड़ी देर बाद मुझे लगा कि मैं बहुत ज्यादा एक्टिंग कर रहा हूं.' मैंने उसके साथ डबल चेक भी किया लेकिन सही बैलेंस ढूंढना मुश्किल था.”
यह भी पढ़ें: 'आपके बिना सेलिब्रेशन पूरा नहीं होगा...', Sonakshi-Zaheer का वेडिंग इनवाइट हुआ लीक, 7 साल से डेट कर रहा है कपल
टॉप हेडलाइंस

