पीरियड्स पर बोलीं करीना कपूर, 'मासिक धर्म कोई समस्या नहीं, लोगों में अवेयरनेस की कमी है'
Kareena Kapoor on Periods: करीना कपूर ने पीरियड्स को लेकर बात की है. करीना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उन्होंने पीरियड्स को लेकर जागरूकता के बारे में बात की.

Kareena Kapoor on Periods: एक्ट्रेस करीना कपूर हर मुद्दे पर बेबाक राय रखती हैं. हाल ही में उन्होंने पीरियड्स को लेकर बात की. 'मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे' पर एक्ट्रेस करीना कपूर ने पीरियड्स पर खुलकर बात की. उन्होंने सोशल मीडिया पर पीरियड्स को लेकर पोस्ट शेयर की. करीना ने कहा कि पीरियड्स कोई समस्या नहीं, बल्कि ये जागरूकता की कमी है.
करीना कपूर ने किया पोस्ट
करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने गुजरात के स्कूलों की तारीफ की. करीना ने लिखा, 'पीरियड्स कोई परेशानी नहीं, बल्कि जागरूकता की कमी है. गुजरात के स्कूलों में अब मासिक धर्म कॉर्नर बनाए गए हैं. ये सुरक्षित और स्वागत योग्य पहल है. यहां स्टूडेंट कार्ड गेम, रोल-प्ले एप्रन, इंटरैक्टिव मॉडल और किताबों के जरिए पीरियड्स के बारे में जानते और सीखते हैं.'
करीना ने आगे लिखा, 'यूनीसेफ इंडिया के साथ मिलकर सरकार ने स्कूलों में गेम-चेंजिंग पहल को जगह दी. ये पुरानी धारणाओं को तोड़ रही है. पीरियड्स के बारे में बातचीत को सामान्य बनाने में मदद कर रही है. 1,03,000 से ज्यादा लड़कियों और 88,000 लड़कों तक पहुंच के साथ ये जागरूकता बढ़ा रहा है, और कॉन्फिडेंस बढ़ा रहा है. ये लड़कियों को स्कूल में बने रहने और उनके सपनों को पूरा करने में मदद कर रहा है.'
View this post on Instagram
करीना कपूर से पहले एक्ट्रेस संदीपा धर ने बताया कि हर छोटा कदम मायने रखता है. ऐसे में पीरियड्स को लेकर हमें खुलकर बात करनी चाहिए.
करीना कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर को पिछली बार फिल्म सिंघम अगेन में देखा गया था. फिल्म में वो अवनी कामत सिंघम के रोल में थीं. इससे पहले वो क्रू, जाने जा, द बकिंघम मर्डर्स, लाल सिंह चड्ढा, अंग्रेजी मीडियम, वीरे दी वेडिंग, गुड न्यूज, उड़ता पंजाब, की एंड का, ब्रदर्स जैसी फिल्मों में दिखीं.
ये भी पढ़ें- Maa Trailer: बेटी को बचाने के लिए राक्षसों से भी लड़ जाएंगी काजोल, ट्रेलर देखकर कांप जाएगी रूह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























