एक्सप्लोरर
15 साल पहले यश जौहर ने की थी 'कलंक' की प्लानिंग, आज पोस्टर रिलीज, लीड रोल में माधुरी, संजय सहित कई बड़े सितारे
ये फिल्म अगले साल 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

नई दिल्ली: 15 साल पहले जिस फिल्म की प्लानिंग करन जौहर ने अपने पिता यश जौहर के साथ मिलकर की थी उसका ऐलान आज कर दिया है. इस फिल्म का नाम है 'कलंक' जिसमें संजय दत्त, माधुरी दीक्षित जैसे बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नज़र आएंगे. इसके अलावा इस फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारे अभिनय करते हुए नज़र आएंगे. करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने आज इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है.
इस फिल्म को अभिषेक वर्मन डायरेक्ट करेंगे जिन्होंने इससे पहले 'टू स्टेट्स' को भी डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में 1940 के दशक की कहानी को दिखाया जाएगा. करन जौहर ने बताया कि ये उनके लिए बहुत ही इमोशनल जर्नी है. करन जौहर ने इस फिल्म को लेकर जारी बयान में कहा, ''ये आइडिया करीब 15 साल पहले आया था. इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन मेरे पिता ने शुरू किया था. ये फिल्म अभिषेक वर्मन के हाथों में सौंपकर मुझे खुशी हो रही है.'' पहले ऐसी खबरें थीं कि इस फिल्म का नाम शिद्दत होगा लेकिन कुछ समय पहले करन जौहर ने इससे इंकार किया था.
इस फिल्म को अभिषेक वर्मन डायरेक्ट करेंगे जिन्होंने इससे पहले 'टू स्टेट्स' को भी डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में 1940 के दशक की कहानी को दिखाया जाएगा. करन जौहर ने बताया कि ये उनके लिए बहुत ही इमोशनल जर्नी है. करन जौहर ने इस फिल्म को लेकर जारी बयान में कहा, ''ये आइडिया करीब 15 साल पहले आया था. इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन मेरे पिता ने शुरू किया था. ये फिल्म अभिषेक वर्मन के हाथों में सौंपकर मुझे खुशी हो रही है.'' पहले ऐसी खबरें थीं कि इस फिल्म का नाम शिद्दत होगा लेकिन कुछ समय पहले करन जौहर ने इससे इंकार किया था. इस फिल्म में अभिनेत्री श्रीदेवी भी नज़र आने वाली थीं. उनकी मौत के बाद उनकी जगह इस फिल्म में माधुरी दीक्षित को कास्ट किया गया है. कुछ समय पहले श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर माधुरी के साथ श्रीदेवी की तस्वीर शेयर करते हुए खुशी जताई थी.Some clarifications!!! Yes...we are honoured and humbled to have @MadhuriDixit on board for @abhivarman ‘s next! NO the film is NOT titled SHIDHAT! Yes the film will Commence shoot in mid April! The films final cast and credits will be announced soon!
— Karan Johar (@karanjohar) March 19, 2018
इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन, फॉक्स स्टार स्टूडियो और नाडियावाला ग्रैंडसन इंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहे हैं. साजिद नाडियाडवाला ने कहा,''18 अप्रैल 2014 को 'टू स्टेट्स' फिल्म रिलीज हुई थी और अब 18 अप्रैल 2019 को 'कलंक' की शुरूआत हुई है. मैं धर्मा प्रोडक्शन और फॉक्स स्टार स्टूडियों के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं.'' माधुरी से लेकर आलिया भट्ट और संजय दत्त सभी सितारों ने इस फिल्म का पोस्टर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और एक-दूसरे के साथ काम करने को लेकर खुशी जताई है.
फिल्म का ऐलान होते ही सोशल मीडिया पर #Kalank ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया. दर्शक इतने सितारों को साथ देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. इस फिल्म की शूटिंग इसी महीने शुरु होने वाली है. ये फिल्म अगले साल 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.an EPIC DRAMA #KALANK Releases April 19th, 2019 Directed by Abhishek Varman@abhivarman @sonakshisinha @aliaa08 @Varun_dvn #AdityaRoyKapur @duttsanjay @karanjohar @apoorvamehta18 @DharmaMovies @foxstarhindi @NGEMovies #SajidNadiadwala pic.twitter.com/ezODSZZLJj
— Madhuri Dixit-Nene (@MadhuriDixit) April 18, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























