मां पूजा के साथ करण देओल ने शेयर किया पोस्ट, पत्नी और बेटे की फोटो पर सनी देओल ने लुटाया प्यार
Sunny Deol Wife Photo: सनी देओल की पत्नी पूजा लाइमलाइट से दूर रहती हैं. उनकी कोई भी फोटो जब भी सोशल मीडिया पर सामने आती है तो वो वायरल हो जाती है. करण ने अपनी मां के साथ फोटो शेयर की है.
Sunny Deol Wife Photo: सनी देओल की पत्नी पूजा हमेशा लाइमलाइट से दूर रहती हैं. वो अपनी फैमिली के साथ किसी इवेंट या आउटिंग पर भी नजर नहीं आती हैं. सनी देओल भी उनके साथ फोटोज शेयर नहीं करते हैं. अब उनके बेटे करण देओल ने सोशल मीडिया पर मां के साथ एक फोटो शेयर की है. जिसमें पूजा बहुत ही सिंपल लुक में नजर आ रही हैं. इस फोटो पर सनी देओल ने कमेंट किया है. करण का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वायरल फोटो में पूजा ने शॉर्ट ब्लू कलर का कुर्ता पहने नजर आ रही हैं. इस कुर्ते को उन्होंने व्हाइट पैंट के साथ पेयर किया है और एक बैग लिया हुआ है. वहीं करण फुल ब्लैक आउटफिट में नजर आए. इस फोटो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.
सनी देओल ने किया रिएक्ट
करण देओल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- सबसे अच्छा समय अपनी मां के साथ बिताया जाता है. करण के इस पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट आ रहे हैं. सनी देओल ने कमेंट किया-हार्ट इमोजी पोस्ट की. वहीं बॉबी देओल ने भी हार्ट इमोजी पोस्ट की. सनी देओल की बहन अजीता ने भी कमेंट किया. उन्होंने लिखा- ग्रेट पिक्चर. बहुत सारे फैंस इस फोटो को लाइक कर रहे हैं.
View this post on Instagram
सनी देओल की पत्नी पूजा देओल एक मिकिस्ड बैकग्राउंड से आती हैं. उनके पिता इंडियन थे और मां ब्रिटिश थीं. पूजा की शादी सनी देओल ने उनकी डेब्यू फिल्म के बाद ही हो गई थी. सनी देओल ने अपनी शादी को सीक्रेट रखा था क्योंकि उस समय उनके करियर की शुरुआत हुई थी. लंबे समय के बाद उन्होंने अपनी शादी का खुलासा किया था. सनी देओल की शादी की फोटो एक मैंगजीन में लीक हो गई थी. जिसके बारे में पहले तो वो इनकार करते रहे थे मगर बाद में उन्होंने शादी स्वीकार कर ली थी.
ये भी पढ़ें: हिट कोरियन मूवीज का रीमेक हैं ये बॉलीवुड की 7 फिल्में, OTT पर यहां हो रही हैं स्ट्रीम