कपिल शर्मा की कॉमेडी ने जीता दिल तो एक्ट्रेसेस ने किया बोर, 'किस किसको प्यार करूं 2' पर दर्शकों का रिएक्शन
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Reviews: कपिल शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म आज थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों का मिक्स्ड रिएक्शन मिला है. यहां जानें फिल्म को लेकर हो रही है क्या-क्या बातें.

लंबे इंतजार के बाद कमीडियन कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म 2015 की हिट कॉमेडी का सीक्वल है, जिसमें कपिल शर्मा की कॉमिक टाइमिंग को फिर से बड़े पर्दे पर देखा जा सकता है. फिल्म की कहानी कपिल शर्मा के किरदार बिंदु मोहन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो तीन अलग-अलग धर्मों की पत्नियों के बीच उलझ जाता है और अपनी असली मोहब्बत सानिया (हीरा वरीना) को पाने की कोशिश करता है.
इस दौरान कई उलझनें, गलतफहमियां और मजेदार ट्विस्ट आते हैं, जो दर्शकों को हंसाते हैं. इस फिल्म में त्रिधा चौधरी, आयशा खान, पारुल गुलाटी, विपिन शर्मा, असरानी और सुशांत सिंह जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं.
फिल्म के कॉमिक एलिमेंट की हुई खूब तारीफ
आईएएनएस से बात करते हुए एक दर्शक ने कहा, 'फिल्म काफी अच्छी लगी. टिकट के पैसे वसूल हो गए और पूरे ढाई घंटे का अनुभव एंटरटेनिंग था. कॉमेडी और डायलॉग जबरदस्त थे. हर डायलॉग पर हंसी आ रही थी. सभी कलाकारों ने अपने रोल में शानदार काम किया. गाने भी धमाकेदार थे. अगर मुझे रेटिंग देनी हो तो मैं 5 में से 3 स्टार दूंगा.'
दूसरे दर्शक ने बताया, 'फिल्म का मजा कपिल शर्मा की एनर्जी और उनकी कॉमिक टाइमिंग से दोगुना हो गया. इसमें शानदार कॉमेडी देखने को मिली.' एक अन्य दर्शक ने कपिल शर्मा की बात करते हुए कहा, 'कपिल शर्मा का जलवा फिल्म में अलग ही देखने को मिला. हर सीन में हंसी थी और उनके कॉमिक अंदाज ने फिर से दिल जीत लिया. '
कई दर्शक हुए फिल्म के स्टारकास्ट से ना खुश
लेकिन कुछ दर्शक ऐसे भी थे, जिन्हें फिल्म अच्छी नहीं लगी. आईएएनएस से बात करते हुए एक दर्शक ने कहा, 'फिल्म में अच्छी चीज मुझे कुछ भी नहीं लगी. केवल असरानी के सीन ही मजेदार थे. मैं शुरू से ही असरानी की कॉमिक टाइमिंग का फैन रहा हूं और इस फिल्म में भी सिर्फ उनके सीन हंसी दिला रहे थे. ऐसा लगा कि फिल्म का सारा बजट सिर्फ कपिल शर्मा पर खर्च किया गया और राइटर या बाकी कलाकारों को ठीक से मौका नहीं मिला. '
एक और दर्शक ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, 'फिल्म देखने के बाद मैं कपिल शर्मा से कहना चाहूंगा कि आप एक्टिंग करना छोड़ दें. आप कॉमेडी में शानदार हैं, लेकिन रोमांटिक या इमोशनल सीन में आपकी एक्टिंग फ्लॉप लगती है. मुझे त्रिधा चौधरी और सुशांत सिंह का काम अच्छा लगा, लेकिन बाकी कलाकारों की ओवर एक्टिंग ने परेशान कर दिया. गानों में भी कोई खास दम नहीं है. फिल्म केवल एक बार देखने लायक है.'
#KisKiskoPyaarKaroon2 is a Disaster on its First Day Itself..😭🤦#KapilSharma should Stick to his Show Only..✅️
— Bollywood Masti (@Yug87718417) December 12, 2025
Only One Movie worked in his Career.. and that too Ruined by Himself by Making a 3rd Class Sequel..😅😭 pic.twitter.com/Orv2W0SejH
'किस किसको प्यार करूं 2' को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. जहां कुछ दर्शक कपिल शर्मा की कॉमिक टाइमिंग और फिल्म की कहानी से खुश हैं. वहीं, कुछ दर्शकों को स्क्रिप्ट और एक्टिंग में कमी नजर आई है. सोशल मीडिया पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां नेटिजंस ने फिल्म को अपना मिक्स्ड रिस्पॉन्स दिया है. कई यूजर्स का कहना है कि कपिल शर्मा की एक्टिंग को सराहा जा सकता है लेकिन एक्ट्रेसेस ने सिर्फ ओवर एक्टिंग से फिल्म का मजा किरकिरा कर दिया.
#KisKiskoPyaarKaroon2Review : ⭐🌟#KisKiskoPyaarKaroon2 isn’t just outdated — it is a textbook example of how to ruin a film.
— Vishwajit Patil (@_PatilVishwajit) December 12, 2025
From the very first frame, you realize you’re stuck in a cinematic nightmare.
The comedy is dead, the dialogues are maximum cringe, and the overacting… pic.twitter.com/08KSBsqdCM
Rating: ⭐️⭐️#KisKiskoPyaarKaroon2 is a LETDOWN. While it has a few funny moments, the writing is too weak and unconvincing overall. #KapilSharma shines, but the rest of the cast falls flat. #KisKiskoPyaarKaroon2Review
— Era (@iOTCs) December 12, 2025
The first half is inconsistent with decent comedy pic.twitter.com/5a649WkoBY
क्या है 'किस किसको प्यार करूं 2' की कहानी
फिल्म की कहानी में मोहन, सानिया से प्यार करता है, लेकिन इस दौरान वह रूही (आयशा खान), मीरा (त्रिधा चौधरी), और जेनी (पारुल गुलाटी) से शादी कर एक जंजाल में फंस जाता है. फिल्म में मोहन सानिया को पाना चाहता है, लेकिन इस दौरान वह अपनी तीन पत्नियों के बीच भी संतुलन बनाए रखता है. ऐसे में उलझनें और ट्विस्ट उसकी जिंदगी को उलट-पुलट कर देती हैं.'
Source: IOCL























