कंगना रनौत का खुलासाः प्रोड्यूसर कमल जैन के साथ काम करना चाहते थे सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर कंगना रनौत ने दूसरी बार बयान दिया है. इस बार भी उन्होंने बॉलीवुड के बड़े बैनर्स और कलाकारों को उनकी मौत का जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि वह काम को लेकर काफी परेशान थे. छिछोर जैसी हिट फिल्म देने के बाद भी उनके पास काम नहीं था.

एक्टर कंगना रनौत ने एक बार फिर सुशांत सिंह की मौत पर बयान दिया और कहा कि सुशांत काम को लेकर परेशान थे. उन्होंने कहा कि वह कभी सुशांत से नहीं मिली थी, लेकिन दोनों के कई कॉमन फ्रेंड थे. इससे पहले उन्होंने बॉलीवुड पर गेटकीपर्स की आलोचना की थी और उनपर सुशांत के आसपास नकारात्मक माहौल बनाने का आरोप लगाया.
कंगना रनौत ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, 'सुशांत और मैंने कभी भी बात नहीं की. मुझे याद भी नहीं की कभी हमने बात की थी- लेकिन संदीप सिंह और कमल जैन जैसे हमारे कई करीबी दोस्त थे. उनमें कई लोग ऐसे भी थे जो सुशांत के काफी करीब थे. मैं जानती हूं कि उनकी लाइफ में क्या चल रहा था क्योंकि वह उनके काफी करीब थीं.'
इस प्रोड्यूसर के साथ करना चाहते थे काम
कंगना ने प्रोड्यूसर कमल जैन की बात को याद किया, जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह से आखिरी बार बात की थी. उन्होंने कहा, 'कमल जी ने मुझसे कहा था कि उन्होंने पिछले सोमवार को सुशांत से बात की थी और वह काफी परेशान थे. उन्होंने कहा कि सुशांत इससे पहले कभी उनसे इस तरह से बात नहीं की थी. सुशांत ने कमल से कहा था- मेरे साथ एक बड़ी फिल्म बनाओ यार. मैंने छिछोरे दी है, मैंने एक हिट फिल्म दी है लेकिन इसके बाद भी मेरे पास कोई बड़ी फिल्म नहीं है. मैं जैसा काम करना चाहता हूं मेरे पास वैसा काम नहीं है-.'
छीनी गई फिल्में
कंगना रनौत ने आगे कहा, 'कमल जी ने उन्हें लॉकडाउन खत्म होने के बाद एक साथ काम करने का आश्वासन दिया था, लेकिन वह गुरुवार को मिलने वाले थे, लेकिन ये सब हो गया. तो इससे साफ होता है कि वह काम को लेकर तनाव में चल रहे थे. जिसकी लेकर भी लोग बात कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि उनके पास कई बड़े बैनर्स की फिल्में थी लेकिन बाद में उन्हें मन कर दिया गया. वह फिल्म राम-लीला और बाजीराव मस्तानी के लिए पहले च्वॉइस थे. लेकिन उन्हें दोनों ही फिल्में नहीं मिली, जोकि बहुत बड़ी हिट साबित हुईं थी.
सुशांत सिंह राजपूत को Miss कर रहा है उनका कुत्ता, भावुक कर देने वाला Video हो रहा वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























