कंगना के निर्देशक बनने पर निर्माता ने कहा, उन्होंने 'मणिकर्णिका' को हाइजैक नहीं किया
फिल्म 'मणिकर्णिका' के निर्माता कमल जैन ने कहा, "इसलिए, इस प्रोजेक्ट का हाइजैक नहीं हुआ है. जो भी फैसले लिए गए हैं वे निर्माता और स्टूडियो के पूरे समर्थन से लिए गए हैं."

मुंबई: फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' के निर्माता कमल जैन का कहना है कि इसके निर्देशक क्रिश के अपनी नई फिल्म में व्यस्त होने के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत को फिल्म के पैचवर्क पूरा करने और कुछ अतिरिक्त दृश्यों को निर्देशित करने के लिए सबसे बेहतर माना गया.
उन्होंने कहा कि अभिनेत्री ने फिल्म को 'हाइजैक' नहीं किया है. फिल्म को लेकर लगाए जा रहे अटकलों पर विराम लगाते हुए जैन ने अपने बयान में कहा, "फिल्म के अतिरिक्त दृश्यों की शूटिंग मुंबई के पास करजत में एनडी स्टूडियोज में हो रही है. आखिरी शेड्यूल पूरा होने के बाद हमने फिल्म की लाइन-अप देखी, हमने फैसला किया कि पैचवर्क के अलावा हमें कुछ अतिरिक्त दृश्यों को फिल्माने की भी जरूरत है."
उन्होंने कहा, "जैसे ही दृश्य लिखे गए, हमने कंगना से और ज्यादा तारीखों के लिए संपर्क किया. लेकिन, क्रिश तब तक अपने अगले प्रोजेक्ट से जुड़ चुके थे. इस बात से प्रभावित होकर कि कंगना शुरू से इस फिल्म से रचनात्मक रूप से कितना जुड़ी रही हैं, हमें लगा कि वह फिल्म की जिम्मेदारी उठाने के लिए बेहतर शख्स होंगी."
जैन ने कहा, "इसलिए, इस प्रोजेक्ट का हाइजैक नहीं हुआ है. जो भी फैसले लिए गए हैं वे निर्माता और स्टूडियो के पूरे समर्थन से लिए गए हैं."
कंगना ने सोनू सूद पर लगाया है गंभीर आरोप
बता दें कि अभिनेता सोनू सूद ने इस फिल्म को रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म 'सिम्बा' के प्रति पेशेवर प्रतिबद्धताओं के चलते छोड़ दिया. हालांकि, कंगना ने सोनू को निशाने पर लेते हुए दावा किया है कि उन्होंने फिल्म इसलिए छोड़ी, क्योंकि वह एक महिला के निर्देशन में काम नहीं करना चाहते थे.
फिल्म छोड़ने पर सोनू सूद की सफाई
कंगना के इस आरोप के बाद सोनू सूद ने सफाई देते हुए कहा कि कृष के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को छोड़ने के उनके फैसले में लैंगिकता की कोई भूमिका नहीं है. सोनू ने कहा, "कंगना एक प्रिय दोस्त हैं और वह हमेशा रहेंगी लेकिन उनका लगातार महिला कार्ड और पीड़िता कार्ड खेलना और इस पूरे मुद्दे को 'पुरुष वर्चस्ववाद' का रूप देना हास्यास्पद है."
उन्होंने कहा, "निर्देशक की लैंगिकता कोई मुद्दा नहीं है. बात सामथ्र्य की है. इन दोनों में भ्रम पैदा मत कीजिए. मैंने फराह खान के साथ काम किया है, जो एक समर्थ महिला निर्देशक हैं और फराह और मेरे बीच बेहतरीन पेशेवर तालमेल है और हम हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे. मैं बस यही कहना चाहता हूं."
Source: IOCL






















