Kajol ने 'सलाम वेंकी' में Aamir Khan के कैमियो को लेकर किया खुलासा, बोलीं- धमाकेदार है रोल
Kajol: काजोल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौराम अपनी अपकमिंग फिल्म सलाम वेंकी में आमिर खान के रोल को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि वह कैमरे के सामने ईमानदार से ही काम करते हैं

Kajol On Aamir Khan Cameo In Salaam Venky: काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सलाम वेंकी' का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. इस फिल्म में काजोल 'फना' के अपने को-स्टार आमिर खान के साथ एक बार फिर नजर आएंगी. आमिर फिल्म में एक स्पेशल कैमियो करते नजर आएंगे. वहीं काजोल ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म में आमिर खान के काम करने को लेकर बात की है.
स्टाइलाइज्ड नहीं होते हैं आमिर खान
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में फिल्म में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के रोल के के बारे में बातें करते हुए, काजोल ने बताया कि वह फिल्म में अमेजिंग और बिल्कुल धमाकेदार हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि, आमिर के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह जिस चीज पर काम करते हैं, वह स्टाइलाइज्ड नहीं होना है. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वह पूरी तरह से वह हैं, इस फैक्ट के अलावा कि वह वास्तव में अच्छी फिल्में लेकर आते हैं.
View this post on Instagram
काजोल ने आमिर को बताया शानदार एक्टर
काजोल ने आगे कहा कि आमिर काम करने के लिए एक शानदार एक्टर हैं, और वह अभी भी कैमरे के सामने ईमानदार से ही काम करते हैं. काजोल ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि वह वास्तव में उनकी तारीफ करती हैं.
‘सलाम वेंकी' यूथेनेसिया पर बनी है
फिल्म ‘सलाम वेंकी' यूथेनेसिया यानी इच्छा मृत्यु को लेकर बनी हैं. यह पूछे जाने पर कि एक ऐसे सब्जेक्ट के बारे में फिल्म बनाने के लिए किस तरह हिम्मत की जरूरत होती है जो बेहद गंभीर है और भारत में लीगल भी नही है. इस पर काजोल कहती हैं कि इसके बारे में बात करने के लिए एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी हिम्मत की जरूरत होती है, उनके मुताबिक, फिल्म में अपने बेटे के लिए उनका किरदार सुजाता क्या करती है वह हममें से ज्यादातर लोग करने के बारे में कभी नहीं सोचेंगे. हमारी बुद्धि और शिक्षा रास्ते में आ जाएगी. उन्होंने रेवती के उन शब्दों को भी याद किया जिन्होंने कहा था कि कभी-कभी सबसे सिंपल लोग सबसे बहादुर होते हैं.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के साथ कदम ताल मिलाती दिखीं स्वरा भास्कर, सामने आईं 'भारत जोड़ो यात्रा' की ये तस्वीरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























