'कभी खुशी कभी गम' को पूरे हुए 24 साल, काजोल बोलीं- 'राहुल कहीं न कहीं तो है'
KKKG Completes 24 Years: करण जौहर की हिट फैमिली फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' को 24 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर फिल्म की एक्ट्रेस काजोल ने स्पेशल पोस्ट शेयर किया है.

90 के दशक में कई पारिवारिक और मल्टीस्टारर फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी रहीं, जो लोगों के जहन में एक बार बसीं तो फिर निकली ही नहीं. ऐसी ही एक फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' रही, जिसमें परिवार की गरिमा, अमीर-गरीब की सीमा पार करता प्यार और तीन पीढ़ियों का संगम दिखाया गया था. आज फिल्म ने अपने 24 साल पूरे कर लिए हैं एक्ट्रेस काजोल और फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर खुशी जताई है.
काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'सभी अंजलि को मेरा संदेश, खुलकर और गर्व से अपनी बात कहती रहो! राहुल कहीं न कहीं तो है, लेकिन ट्रैफिक की वजह से शायद उसे देर हो गई है.' वहीं करण जौहर ने फिल्म के कुछ सीन शेयर कर लिखा- 'इतने सालों बाद भी यह सबको परिवार, प्यार, ढेर सारी खुशी और थोड़ा गम की ताकत का एहसास कराती रहती है'. इस फिल्म ने शाहरुख खान और काजोल को आइकॉनिक जोड़ी के रूप में पेश किया, जिसमें काजोल के चुलबुले अंदाज ने फैंस का सबसे ज्यादा दिल जीता था.
View this post on Instagram
करण जौहर के दिल के करीब है फिल्म
करण जौहर के लिए भी ये फिल्म दिल के बहुत करीब है. उन्होंने निर्देशक और निर्माता सूरज बडजात्या को टक्कर देते हुए हिंदी सिनेमा को बड़ी और हिट पारिवारिक फिल्म दी थी. इससे पहले पारिवारिक और रोमांस से भरी फिल्मों के लिए सूरज बडजात्या को ही जाना जाता था. करण जौहर ने फिल्म की स्टारकास्ट को भी एक ही दिन में साइन किया था. निर्माता ने एक दिन में फिल्म के 6 बड़े स्टार्स को साइन किया.
View this post on Instagram
एक ही दिन में साइन की थी स्टारकास्ट
करण जौहर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वे फिल्म में सभी बड़े स्टार्स को शामिल करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि एक दिन वे स्क्रिप्ट लेकर पहले शाहरुख खान के घर पहुंचे, जहां उन्होंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही फिल्म के लिए 'हां' कर दी थी. जिसके बाद काजोल ने 'हां' किया, फिर वो अमिताभ बच्चन और जया के घर पहुंचे और कहानी सुनाई और फिर दोनों ने फिल्म के लिए 'हां' कहा.
आखिर में मैं ऋतिक रोशन और करीना कपूर के घर पहुंचा था. फिल्म का टाइटल ट्रैक भी बहुत मुश्किलों से शूट हुआ था क्योंकि उस वक्त सिंगर लता मंगेशकर ने गाना बंद कर रखा था, लेकिन संगीतकार ललित पंडित के कहने पर उन्होंने फिल्म का पहला टाइटल ट्रैक रिकॉर्ड किया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























