Box Office: 'जॉली एलएलबी 3' बनी सबकी पसंद, अक्षय कुमार ने 16वें दिन सलमान-ऋतिक के साथ सनी देओल को दी पटकनी
Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 16: 'जॉली एलएलबी 3' ने आज यानी थर्ड सैटरडे को बॉक्स ऑफिस पर फिर से कमाल किया है. अक्षय की फिल्म ने आज सनी देओल और सलमान जैसे एक्टर्स की फिल्मों को धूल चटा दी है.

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी का कमाल 16 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कम नहीं हुआ है. इन दोनों की जबरदस्त फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' ने लगातार कमाई जारी रखी है.
फिल्म को आधा महीना पूरा हो चुका है और इसके बावजूद कि 'दे कॉल हिम ओजी', 'कांतारा चैप्टर 1' और 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मौजूद हैं, तब भी अक्षय का जलवा बराबर बरकरार है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
'जॉली एलएलबी 3' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अक्षय कुमार की फिल्म ने पहले हफ्ते में 74 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 29 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस करते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. वहीं सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म ने 15वें दिन 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की.
आज यानी 16वें दिन फिल्म ने 10:15 बजे तक 1.75 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 105.9 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. बता दें कि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
'जॉली एलएलबी 3' ने दी कई धुरंधरों की फिल्मों को मात
ये फिल्म पहले ही बॉलीवुड की टॉप 10 कमाई वाली 2025 की फिल्मों की लिस्ट में 'सिकंदर' (110.36 करोड़ लाइफटाइम कमाई) के बाद 10वें नंबर पर पहुंच चुकी है. साथ ही, लिस्ट में खुद को और ऊपर ले जाती भी दिख रही है. इसके अलावा, फिल्म ने 16वें दिन की कमाई में इस साल की कई बड़ी फिल्मों को मात दे दी है.
- सिकंदर ने 16वें दिन सिर्फ 25 लाख कमाए थे
- जाट की 16वें दिन की कमाई 85 लाख थी
- स्काई फोर्स की 16वें दिन की कमाई 1.6 करोड़ रही
- वॉर 2 जैसी बिग बजट फिल्म 16वें दिन सिर्फ 65 लाख कमा पाई
View this post on Instagram
'जॉली एलएलबी 3' के बारे में
इस हिट फ्रेंचाइजी की पिछली 2 फिल्मों की ही तरह इस फिल्म का डायरेक्शन भी सुभाष कपूर ने ही किया है. फिल्म में अक्षय, सौरभ और अरशद के अलावा हुमा कुरैशी, गजराज राव और अमृता राव भी हैं. बता दें कि अक्षय की ये फिल्म 15 दिनों में सैक्निल्क के मुताबिक वर्ल्डवाइड 152.75 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस भी कर चुकी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























