Johnny Lever On Cirkus Failure: 'फिल्म में कुछ गलतियां...' बॉक्स ऑफिस पर क्यों फ्लॉप हुई 'सर्कस'? जॉनी लीवर ने बताई वजह
Johnny Lever on Cirkus Failure: जॉनी लीवर ने 'सकर्स' के बॉक्स ऑफिस फेलियर पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि फिल्म में कुछ गलतियां थी, जिसकी वजह से ये लोगों को पसंद नहीं आई.

Johnny Lever on Cirkus Failure: बॉलीवुड एक्टर रणबीर सिंह की पिछली फिल्म सर्कस बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ये फिल्म लोगों को पसंद नहीं आई. इसमें पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडिस, जॉनी लीवर समेत कई सितारों ने काम किया था. अब फिल्म सर्कस के फेलियर पर जॉनी लीवर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और खुद बताया कि ये मूवी क्यों फ्लॉप हुई.
अपनी फिल्म के लिए हर डायरेक्टर सोचता है अच्छा
जॉनी लीवर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि 'सर्कस' ने बॉक्स ऑफिस पर जो परफॉर्म किया था उससे वह बहुत निराश हुए थे. indianexpress.com के साथ बातचीत में जॉनी लीवर ने कहा, ''हर डायरेक्टर अपनी फिल्म के बारे में अच्छा सोचता है. कोई भी नुकसान करना नहीं चाहता क्योंकि वे फिल्म में वह इनवेस्ट करते हैं- पैसा और इमोशंस सबकुछ. एक फिल्म को बनाने में बहुत मेहनत लगती है. सर्कस में हमने जो काम किया था, उसकी काफी तारीफ हुई'.
View this post on Instagram
फिल्म में कुछ गलतियां हो सकती हैं
जॉनी लीवर ने आगे कहा, 'फिल्म में कुछ ऐसी गलतियां भी हो सकती हैं, जो लोगों को पसंद नहीं आई और इस वजह से फिल्म नहीं चली. कोई इस बारे में क्या कर सकता है? लेकिन एक बात मैं जानता हूं कि लोग कॉमेडी चाहते हैं और वे हमसे हर समय इसकी उम्मीद करते हैं.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस ने बॉक्स ऑफिस पर 35.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किाय था. ये साल 2022 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी.
ये है रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म
बताते चलें कि रणवीर सिंह अब करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगे, जिसके निर्देशक करण जौहर हैं. इसमें रणवीर के साथ आलिया भट्ट की जोड़ी दिखेगी. वहीं, जॉनी लीवर की वेब सीरीज 'पॉप कौन' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 17 मार्च, 2023 को स्ट्रीम हो गई है, जिसमें सौरभ शुक्ला, नूपुर सैनन और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक ने काम किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























