Javed Akhtar On Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन को 'जंजीर' में कास्ट करने के बाद क्यों डरे हुए थे प्रकाश मेहरा? जावेद अख्तर ने बताई इसकी वजह
Javed Akhtar On Amitabh Bachchan: जावेद अख्तर ने बताया कि जंजीर में काम करने के लिए कोई एक्टर तैयार नहीं हो रहा था. तब उन्होंने प्रकाश मेहरा को अमिताभ बच्चन का नाम सुझाया था.

Javed Akhtar On Amitabh Bachchan: प्रकाश मेहरा की फिल्म जंजीर ने अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बना दिया था. इसकी रिलीज के बाद बिग बी को 'एंग्री यंग मैन' कहा जाने लगा. इस मूवी को सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी ने लिखा था. जावेद ने बताया कि उन्होंने प्रोड्यूसर प्रकाश मेहारा को जंजीर फिल्म में अमिताभ बच्चन को कास्ट करने के लिए मनाया था जबकि उस वक्त एक्टर की लगभग सभी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थी.
जंजीर में काम करने के लिए कोई एक्टर नहीं हो रहा था तैयार
जावेद अख्तर ने सालों बाद ये राज अरबाज खान के चैट शो द इनविंसिबल्स में खोला है. उन्होंने सलीम खान के साथ मिलकर जंजीर की स्क्रिप्ट प्रकाश मेहरा को 55 हजार रुपये में बेची थी, लेकिन कोई भी फिल्म में काम करने के लिए तैयार नहीं था. ऐसे में जावेद ने प्रकाश को अमिताभ बच्चन का नाम सुझाया.
फिल्मों में ऐसा हीरो किसी ने देखा नहीं था
जावेद अख्तर ने अरबाज खान के शो में बताया, 'हमारे पास डायरेक्टर, स्टोरी है और प्रोड्यूसर है, लेकिन हीरो नहीं है. उस वक्त राजेश खन्ना भगवान थे और म्यूजिक बादशाह. उस जमाने में हमने ऐसी स्क्रिप्ट बनाई, जिसमें हीरो ना रोमांस करता है, ना गाने गाता है और ना ही कॉमेडी करता है. पहले सीन से आखिरी सीन तक हीरो मुंह लटकाए घूमता रहता है. ये हीरो उन्होंने कभी देखा ही नहीं था. ऐसा हीरो कभी आया ही नहीं हिंदी सिनेमा में'.
अमिताभ को कास्ट करने के लिए प्रकाश मेहरा को मनाया
जावेद ने बताया कि 'इस बीच मैंने बॉम्बे टू गोवा, परवाना और रास्ते का पत्थर फिल्में देखी थी. हालाकि, सभी फिल्में फ्लॉप थीं. मुझे लगा कि ये एक्टर (अमिताभ बच्चन) बहुत कमाल का है. ये मामूली एक्टर नहीं है. मैंने प्रकाश मेहरा को बोला कि इस एक्टर को ले लीजिए. आजकल का ये जमाना है कि अगर दो एक्टर किसी स्क्रिप्ट पढ़कर बोल दें कि ये ठीक नहीं है, तो प्रोड्यूसर को स्क्रिप्ट से नफरत हो जाती है'.
लगातार फ्लॉप हो रही थीं अमिताभ की फिल्में
राइटर ने आगे बताया, 'प्रकाश मेहरा की फिल्म जंजीर को हर कोई मना कर रहा था. आखिरकार, उन्होंने अमिताभ बच्चन को ले ही लिया. जंजीर फिल्म बनने के दौरान बिग बी की और कई फिल्में रिलीज हुई, जो फ्लॉप हो गईं. प्रकाश मेहरा हमेसा मुझे याद दिलाते थे कि उनकी वजह से फिल्म में अमिताभ बच्चन को कास्ट किया है. वह अमिताभ की तारीफ भी करते थे और हमेशा याद दिलाते रहते थे कि इस फिल्म को बेचना कितना मुश्किल है'. जावेद ने आगे बताया कि जंजीर रिलीज हुई और वो उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई. बताते चलें कि साल 1973 में अमिताभ बच्चन की 'जंजीर' में पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया था.
यह भी पढ़ें-Prakash Raj पर भड़के Vivek Agnihotri ने उन्हें कहा- 'अंधकार राज', The Kashmir Files को बताया था बकवास
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























