अर्जुन और अंशुला के कारण जाह्नवी की हो गई ऐसी हालत, बोलीं, 'घर में कोई मुझे प्यार नहीं करता'
कॉफी विद करण में भाई अर्जुन कपूर के साथ आईं जाह्नवी उस वक्त काफी परेशान हो गई जब अंशुला ने उनकी बात न मानते हुए अर्जुन कपूर की बात मानी. इसके बाद जाह्नवी ने कहा कि उन्हें लगता है घर में सबसे कम प्यार उन्हें किया जाता है.

नई दिल्ली: अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर कॉफी विद करण के लेटेस्ट गेस्ट हैं. जाह्नवी कपूर ने इस चैट शो में अपने भाई के साथ डेब्यू किया है. शो में दोनों की बेहद खूबसूरत बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. ऐसे में इस एपिसोड को भी काफी पसंद किया जा रहा है. जहां शो में अर्जुन और जाह्नवी की लाइफ के काफी सारे सीक्रेट्स सामने आए हैं वहीं शो में अर्जुन और उनकी बहन अंशुला के कारण जाह्नवी कपूर काफी हैरान और परेशान भी दिखाई दी.
जाह्नवी कपूर ने भाई के सामने बताया अपने पहले प्यार का नाम
दरअसल, शो में एक टास्क था जिसमें शो के गेस्ट जाह्नवी और अर्जुन को किसी को फोन कर के बोलना था कि वो कहे 'हे करण! क्या हो रहा है?' इस टास्क को पूरा करने के लिए जाह्नवी ने तुरन्त अंशुला को कॉल कर दिया. इसके बाद उन्होंने अंशुला से कहा कि वो कहें 'हे करण! क्या हो रहा है?' इतने में अंशुला कुछ समझ पाती अर्जुन ने टास्क जीतने के लिए जोर से कहा कि वो ऐसे ना कहें... अगर वो ऐसा कहेंगी तो अर्जुन घर नहीं आएंगें... ऐसे में अंशुला को कुछ भी समझ नहीं आया और वो कुछ देर के लिए शांत हो गईं.
अर्जुन कपूर ने पहली बार अपने लिंकअप पर तोड़ी चुप्पी, कहा- फैमिली से मिल चुकी है हरी झंडी
इतने में अर्जुन कपूर ने अपने पापा बोनी कपूर को कॉल कर दिया और वाक्य बोलने के लिए कहा. बेटे की बात मानते हुए बोनी कपूर ने तुरन्त कह दिया 'हे करण! क्या हो रहा है?'. इस तरह जाह्नवी के पहले कॉल लगने के बाद भी अर्जुन कपूर जीत गए. ऐसे में जाह्नवी कपूर को काफी बुरा लगा जैसा कि उनके चेहरे से साफ झलक रहा है. जाह्नवी को लगा कि बोनी कपूर और अंशुला दोनों ने ही अर्जुन कि बात मान ली. ऐसे में हैरान परेशान होकर जाह्नवी बोली उन्हें लगता है कि वो घर की ऐसी बच्ची हैं जिसे सभी सबसे कम प्यार करते हैं.
दें कि सीजन 6 के काफी सारे एपिसोड टेलीकास्ट हो चुके हैं जिन्हें दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसका अंदाजा अभी तक के रिलीज हुए सभी एपिसोड से लगाया जा सकता है. इस सीजन के एपिसोड सबसे ज्यादा देखे जाने वाले एपिसोड बन गए हैं.इस सीजन में की पहली गेस्ट जोड़ी थी दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट की. इसके बाद इस शो में रणवीर सिंह और अक्षय कुमार आए. फिर सारा अली खान अपने पापा सैफ अली खान के इस शो का हिस्सा बने. साथ ही आमिर खान, कैटरीना कैफ और वरुण धवन भी इस सीजन में शो का हिस्सा बन चुके हैं.
आपको बता
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























