सैफ-अमृता के तलाक पर बेटे इब्राहिम ने तोड़ी चुप्पी, करीना संग रिश्ते पर भी कही बड़ी बात
Ibrahim Ali Khan On Saif-Amrita Divorce: इब्राहिम अली खान ने सैफ और अमृता के तलाक का अपनी जिंदगी पर हुए असर को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने सैफ और करीना के रिश्ते को लेकर भी बात की है.

Ibrahim Ali Khan On Saif-Amrita Divorce: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान खान ने 1991 में अमृता सिंह से शादी की थी. दोनों के दो बच्चे इब्राहिम अली खान और सारा अली खान हैं. शादी के 13 साल बाद 2004 में सैफ-अमृता का तलाक हो गया था. हाल ही में इब्राहिम अली खान ने अपने पेरेंट्स के तलाक का अपनी जिंदगी पर हुए असर को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने सैफ और करीना के रिश्ते को लेकर भी बात की है.
राजीव मसंद को दिए एक हालिया इंटरव्यू में इब्राहिम अली खान ने कहा- 'मैं चार या पांच साल का था, इसलिए मुझे ज्यादा याद नहीं है. सारा के लिए शायद ये अलग था क्योंकि वो बड़ी थी. लेकिन मेरी मॉम और डैड ने इसका पूरा ख्याल रखा कि मुझे टूटे हुए घर से होने वाला दर्द महसूस न हो. मैंने उन्हें कभी एक-दूसरे पर अपना आपा खोते नहीं देखा.'
'मेरे पापा बेबो के साथ बहुत खुश हैं'
इब्राहिम अली खान ने आगे कहा- 'अब मेरे पापा बेबो (करीना कपूर) के साथ बहुत खुश हैं और मेरे दो बहुत ही खूबसूरत और शरारती भाई हैं. और मेरी मां सबसे अच्छी मां हैं. वो मेरा बहुत ख्याल रखती हैं और मैं उनके साथ रहता हूं. सबकुछ बढ़िया है.' बता दें कि सैफ अली खान ने अमृता सिंह से तलाक के बाद 2012 में करीना कपूर से शादी की थी. सैफ और करीना के दो बच्चे तैमूर और जेह हैं.
सैफ अली खान हुए हमले को लेकर कही ये बात
इस दौरान इब्राहिम ने सैफ अली खान पर हुए चाकू से हमले को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि जब ये हमला हुआ तो वे नाइट शिफ्ट की शूटिंग कर रहे थे. एक्टर ने कहा कि जब वे हमले के बाद पिता से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे तो सैफ ने उनसे कहा- 'अगर तुम वहां होते, तो तुम उस आदमी को पीट देते.' इब्राहिम ने बताया कि ये सुनकर वो रो पड़े थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























