December Release: 'सलाम वेंकी' से लेकर 'कैसी ये यारियां 4' तक.... दिसंबर में रिलीज होंगी ये फिल्में और वेब सीरीज, चेक करें पूरी लिस्ट
December Release: साल का आखिरी महीना बेहद एक्साइटिंग होने वाला है. इस महीने में कई फिल्म और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है. आप पूरी लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं.

December Release Films & Web Series: दिसंबर के चिल्ड मंथ में ऑडियंस को कई फिल्म्स और वेब सीरीज थ्रिल करने आ रही है. खास बात ये है कि न्यू रिलीज के साथ कई पुराने फेवरेट्स के नए सीज़न भी आ रहे हैं. चलिए यहां जानते हैं दिसंबर के महीने में आप कौन-कौन सी फिल्म्स और वेब सीरीज को एंजॉय कर सकते हैं.
फ्रेडी
कार्तिक आर्यन और अलाया एफ स्टारर फ्रेडी ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 2 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में पहली बार कार्तिय एक साइको के किरदार में नजर आ रहे हैं. वह फिल्म में एक डेंटिस्ट के रोल में हैं जिसका बेहद भयानक पास्ट रहा है. वहीं अलाया एफ ने कैनाज़ ईरानी की भूमिका निभाई है, जो फिजिकल एब्यूजिव मैरिज की शिकार है.
View this post on Instagram
काला
काला एक टैलेंटेड सिंगर के बारे में है, जो अपने बढ़ते करियर के साथ अपने अतीत से परेशान है. फिल्म में तृप्ति डिमरी, स्वस्तिका मुखर्जी और बाबिल खान हैं. इरफान खान के बेटे बाबिल खान इस फिल्म से डेब्यू किया है. ये फिल्म 1 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है.
View this post on Instagram
एन एक्शन हीरो
एन एक्शन हीरो फिल्म की कहानी एक बॉलीवुड एक्टर मानव खुराना (आयुष्मान खुराना) के बारे में है. फिल्म में जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म भी 2 दिसंबर 2022 को थिएटर में रिलीज हो चुकी है. ये आयुष्मान खुराना की पहली एक्शन फिल्म है.
View this post on Instagram
इंडिया लॉकडाउन
भारत में 2020 में COVID-19 की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. उस दौरान आम आदमी ने जो भी समस्याएं झेली उसे इस फिल्म के जरिए पर्दे पर दिखाने की कोशिश की गई है. मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी इंडिया लॉकडाउन में श्वेता बसु प्रसाद, अहाना कुमरा, प्रतीक बब्बर, साई ताम्हनकर और प्रकाश बेलावाड़ी अहम रोल में है. ये फिल्म 2 दिसंबर, 2022 को ZEE5 पर रिलीज हो चुकी है.
View this post on Instagram
सलाम वेंकी
‘सलाम वेंकी’ फिल्म एक मां (काजोल) और उसके बेटे वेंकी की सच्ची कहानी पर बेस्ड है, जो ड्यूकेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित है. ये फिल्म 9 दिसंबर 2022 को थिएटर में रिलीज होगी.
View this post on Instagram
कैट
फिल्म एक मासूम आदमी की है, जिसे गिरोह के सरगनाओं, पुलिस और पॉलिटिकल पावर्स के बीच ड्रग्स ट्रैफिकिंग की तस्करी की साजिश में डाल दिया जाता है. फिल्म में रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म 9 दिसंबर, 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
View this post on Instagram
सर्कस
सर्कस में रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडीज, पूजा हेगड़े, संजय मिश्रा, अश्विनी कालसेकर, मुकेश तिवारी, सिद्धार्थ जाधव और वरुण शर्मा हैं. ये फिल्म 1960 के दशक में ले जाती है. फिल्म में रणवीर ने डबल रोल प्ले किया है. फिल्म की रिलीज की तारीख 23 दिसंबर 2022 है और ये थिएटर मे रिलीज होगी.
View this post on Instagram
गोविंदा नाम मेरा
विक्की कौशल अपनी पत्नी की हत्या के आरोपी कोरियोग्राफर के रूप में नजर आएंगे. फिल्म में भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी भी अहम रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म की रिलीज की तारीख 16 दिसंबर 2022 है और ये डिज्नी+हॉटस्टार पर प्रीमियर होगी.
View this post on Instagram
ब्लर
ब्लर में तापसी पन्नू अपनी जुड़वा बहन के कातिल को ढूंढने की कोशिश करती नजर आएंगीं. फिल्म में तापसी पन्नू की आंखो की रोशनी धीरे-धीरे ब्लर होती जाती है. क्या वह आखों की रोशनी ब्लर होने के पहले अपनी बहन के कातिल को ढूंढ पाएंगीं यही फिल्म का सस्पेंस है. ये फिल्म 9 दिसंबर, 2022 को ZEE5 पर रिलीज होगी.
View this post on Instagram
वेब सीरीज-फाडू: ए लव स्टोरी
फाडू: ए लव स्टोरी एक कवि अभय के बारे में है, जिसे जीवन के बारे में एक अलग सोच रखने वाली कवयित्री मंजिरी से प्यार हो जाता है. ये वेब सीरीज 9 दिसंबर, 2022 को सोनी लिव पर रिलीज होगी.
View this post on Instagram
कैसी ये यारियां 4
कैसी ये यारियां 4 नंदिनी मूर्ति (नीति टेलर) और माणिक मल्होत्रा (पार्थ समथान) की लव स्टोरी है. ये सीरीज दोस्ती और बहुत कुछ की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है. इस सीरीज 2 दिसंबर 2022 को वूट पर आ चुकी है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:Bhediya Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'भेड़िया' का हुआ बुरा हाल, 10वें दिन की महज इतने करोड़ की कमाई
Source: IOCL























