Emergency Box Office Collection Day 4: कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' की बॉक्स ऑफिस पर हो गई ऐसी हालत, जानें कलेक्शन
Emergency Box Office Collection Day 4: कंगना रनौत के करियर की 31वीं फिल्म इमरजेंसी को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं. जानिए फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल है.

Emergency Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड 'क्वीन' और 'धाकड़' एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और साल 1975 में लगाए गए आपातकाल की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर इमरजेंसी बनाई. इस फिल्म में उन्होंने न सिर्फ पूर्व पीएम इंदिरा का रोल निभाया बल्कि उन्होंने फिल्म को डायरेक्ट भी किया.
सेंसर बोर्ड के बताए कट्स के बाद काफी विवादों से जूझती फिल्म आखिरकार 17 जनवरी को सिनेमाहॉल में आ गई. फिल्म की कुछ खास ओपनिंग तो नहीं रही, लेकिन प्रेडिक्शन के मुताबिक फिल्म ने कमाई कर ली. अब फिल्म को रिलीज हुए आज 4 दिन पूरे हो चुके हैं. ऐसे में जानते हैं कि फिल्म ने कितनी कमाई की है.
इमरजेंसी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस से जुड़े आंकड़े देने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, इमरजेंसी ने ओपनिंग डे पर 2.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया उसके बाद वीकेंड में फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिला. फिल्म की आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी आ चुके हैं. नीचे टेबल पर फिल्म की हर दिन की कमाई आप देख सकते हैं. बता दें कि कंगना की इमरजेंसी की आज की कमाई से जुड़े आकंड़े 10:35 बजे तक के हैं. फाइनल आंकड़ा आने के बाद इनमें फेरबदल हो सकता है.
| दिन | कमाई (करोड़ रुपये में) |
| पहला दिन | 2.5 |
| दूसरा दिन | 3.6 |
| तीसरा दिन | 4.25 |
| चौथा दिन | 1 |
| टोटल | 11.35 |
आजाद से आगे निकली इमरजेंसी
कंगना की फिल्म के साथ अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और राशा थडानी की फिल्म आजाद भी रिलीज हुई है लेकिन वो फिल्म 5 करोड़ रुपये के आसपास की ही कमाई कर पाई है. जबकि फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये है. बॉक्स ऑफिस पर कंगना की फिल्म इसे पीछे करते हुए आगे बढ़ चुकी है.
बता दें कि कंगना ने अपने करियर में 30 फिल्में की हैं, जिनमें से सिर्फ 9 फिल्में हिट हुई हैं. यानी उनका हिट फिल्मों का प्रतिशत सिर्फ 30 प्रतिशत का है. अब इमरजेंसी की कम कमाई से ऐसा लग रहा है कि फिल्म उनका हिट फिल्मों का एवरेज और खराब कर सकती है. ये स्टोरी आप यहां पढ़ सकते हैं.
View this post on Instagram
इमरजेंसी के बारे में
इमरजेंसी वाला दौर दिखाती फिल्म को कंगना रनौत ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कंगना के अलावा श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी बाजपेयी का रोल निभाते दिखे हैं, तो वहीं अनुपम खेर जेपी नारायण के रोल में दिखे हैं. बता दें कि कंगना रनौत आखिरी बार साल 2023 में तेजस में दिखी थीं.
और पढ़ें: ऑल व्हाइट लुक में तारा सुतारिया का ग्लैमरस अवतार, देखें तस्वीरें
Source: IOCL





















