Dunki First Review Out: 'डंकी' का पहला रिव्यू आउट, शाहरुख खान की फिल्म को हिंदी सिनेमा का 'मास्टरपीस' बता रहे फैंस
Dunki First Review Out: शाहरुख खान स्टारर डंकी आज दुनियाभर में रिलीज हो गई है. वहीं फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले यूजर्स ने इसका रिव्यू शेयर करना भी शुरू कर दिया है.

Dunki First Review Out: शाहरुख खान की ‘डंकी’ फाइनली गुरुवार, 21 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज हो गई है और दुनिया भर के फैंस ने इसकी सराहना करनी भी शुरू कर दी है. पहले शो में से एक न्यूजीलैंड में हुआ और देश के एक दर्शक सदस्य ने अपना रिव्यू एक्स हैंडल पर भी शेयर किया है.
सोशल मीडिया यूजर ने डंकी के साथ एक आउटस्टैंडिंग देशभक्ति फिल्म देने के लिए शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की सराहना की गै. उन्होंने यह भी कहा कि विक्की कौशल अपनी परफॉर्मेंस से आपको इमोशनल कर देंगे. डंकी में तापसी पन्नू भी मुख्य भूमिका में हैं।
न्यूजीलैंड से दर्शक ने शेयर किया डंकी का फर्स्ट रिव्यू
पहले हाफ का रिव्यू शेयर करते हुए दर्शक ने लिखा, “पहला हाफ पूरा हो गया. डंकी एक भावनात्मक रोलर कोस्टर है. आप एक ही समय में हंसते और रोते हैं, विक्कीकौशल को याद किया जाएगा और हां 'हार्डी नमूना नहीं हैं' - वह किंग खान हैं. घर की याद आ रही है.”
#Dunki will remain forever as emotion Missing home #DunkiFirstDayFirstShow @iamsrk @iFaridoon @SRKUniverse - Patriotism in style. https://t.co/NcpioHy6FE pic.twitter.com/IMEUA73e8s
— moonstruck dad (Tanmoy & Rudra) (@DadMoonstruck) December 21, 2023
इसके बाद उन्होंने एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने पुरानी शाहरुख खान की झलक को बड़े पर्दे पर वापस लाने के लिए राजकुमार हिरानी को धन्यवाद दिया और सभी से फिल्म देखने की अपील भी की. उन्होंने कहा, "डंकी हमेशा घर की याद आने वाली भावना - शैली में देशभक्ति के रूप में बनी रहेगी."
डंकी की स्क्रिप्ट को एक फैन ने बताया शानदार
फिल्म देखने वाले एक और फैन ने भी अपना रिव्यू शेयर किया है. यूजर ने लिखा,“राजकुमार हिरानी ने इसे फिर से किया है. स्क्रिप्ट बेहतरीन है, अभिनय लाजवाब है और फिल्म हमेशा हिंदी सिनेमा के रत्नों में शुमार रहेगी. निर्देशन की दृष्टि से मुझे नहीं लगता कि राज कुमार हिरानी से बेहतर कोई कर सकता है. ''
Rajkumar Hirani does it again”
— Samer Al Balushi (@samer71999) December 20, 2023
The script is excellent, the acting is brilliant and the movie will remain among Hindi Cinema gems forever.Direction point of view I don't think so that anybody could do better than Raj Kumar Hirani. #DunkiReview #Dunki #ShahRukhKhan𓀠
⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️ pic.twitter.com/cULxvu59TD
डंकी को यू/ए सर्टिफिकेट मिला है
बता दें कि डंकी को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया है और इसका रन टाइम 2 घंटे 41 मिनट है. फिल्म दोस्तों के एक ग्रुप की इमोशनल जर्नी को दिखाती है जो विदेश जाना चाहते हैं. राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित यह फिल्म JIO स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स के बीच एक सहयोग है. डंकी को अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लन ने लिखा है,
यह भी पढ़ें: Dunki Release Review Live: सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'डंकी', कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी शाहरुख खान की ये फिल्म!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























