धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों पर बेटी ईशा देओल का बयान-'पापा की तबीयत स्थिर है, उनके ठीक होने की दुआ करें
Dharmendra Death Rumors: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें ब्रीच कैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार को सुबह उनके निधन की खबर आई थी जिसे बेटी ईशा ने गलत ठहराया है.

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन की खबरें आ रही थीं. जिसे सुनने के बाद उनके फैंस परेशान हो गए थे. उनकी बेटी ईशा देओल ने पोस्ट शेयर करके साफ कर दिया है कि उनके पिता की तबीयत ठीक है और वो रिकवर कर रहे हैं. ईशा के इस पोस्ट के बाद धर्मेंद्र के फैंस ने चैन की सांस ली है.
ईशा ने दिया हेल्थ अपडेट
धर्मेंद्र के निधन की जैसे ही खबरें सामने आई तो ईशा ने तुरंत पोस्ट करके इस गलत जानकारी को साफ कर दिया है. उन्होंने लिखा- 'मेरे पापा की तबीयत स्थिर है और वे रिकवरी कर रहे हैं. हम सभी से निवेदन करते हैं कि हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें. पापा की जल्दी ठीक होने की दुआओं के लिए आप सभी का धन्यवाद.' ईशा देओल का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
फैंस ने ली राहत की सांस
ईशा देओल के इस पोस्ट के बाद फैंस ने चैन की सांस ली है. लोग दुखी हो गए थे. ये अफवाह सामने आने के बाद फैंस और सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर लोगों ने श्रद्धांजलि देने लगे थे. ईशा देओल के बाद हेमा मालिनी ने भी पोस्ट शेयर करके फटकार लगाई है.
पूरा परिवार अस्पताल में है
बता दें धर्मेंद्र की तबीयत खराब होने के बाद पूरा परिवार अस्पताल पहुंच गया था. सनी देओल पापा से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी बेटियों को भी यूएस से बुलाया जा रहा है. हालांकि अभी तक उनके धर्मेंद्र से मिलने की कोई खबर सामने नहीं आई है.
अस्पताल से किया गया डिस्चार्ज
बुधवार की सुबह धर्मेंद्र को अस्पताल ब्रीच कैंडी से डिस्चार्ज कर दिया गया है. बॉबी देओल अपने पापा को लेकर घर आ गए हैं. अब घर पर ही उनका इलाज होगा.
धर्मेंद्र 89 साल की उम्र में भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो आए दिन फैंस के लिए कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं. उनके फैंस को पोस्ट का इंतजार रहता है.
ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: बीच सड़क पर राजा की धुलाई करेगी परी, अनुपमा को बर्बाद करेगी उसकी नई बिजनेस पार्टनर?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















