VIDEO: शादी की तैयारियों के बीच सैफ और सिद्धार्थ के साथ कुछ इस अंदाज में दिखीं दीपिका पादुकोण
शादी की तैयारियों के बीच दीपिका पादुकोण श्रीलंका से लौटी हैं. ऐसे में पहले तो उन्हें श्रीलंका एयरपोर्ट पर अभिनेता सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ स्पॉट किया गया फिर मुंबई एयरपोर्ट से उनकी खूबसूरत तस्वीरें सामने आईं हैं.

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण रविवार को श्रीलंका एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. इस दौरान उनका एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दीपिका श्रीलंका एयरपोर्ट पर अभिनेता सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बातचीत करती दिखाई दे रही हैं. श्रीलंका से लौटने के बाद दीपिका को मुंबई एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया. इस दौरान दीपिका काफी स्माइल करती दिखाई दे रही थीं.
View this post on Instagram#deepikapadukone #saifalikhan #sidharthmalhotra snapped at #srilanka Airport @manav.manglani
दीपिका बॉलीवुड की सबसे स्टनिंग एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. हर तरह के रोल को परदे पर बखूबी उकेरने के लिए दीपिका को जाना जाता है. एक्टिंग के साथ-साथ दीपिका को उनके लुक्स और फैशन स्टेटमेंट के लिए भी फैंस काफी पसंद करते हैं. ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न हर तरह के आउटफिट्स को दीपिका बेहद शानदार तरीके से कैरी करती हैं. श्रीलंका से लौटते वक्त दीपिका कैजुअल लुक में काफी कंफर्टेबल नजर आ रही थीं.

इस दौरान दीपिका ने व्हाइट कलर की ट्यूनिक के साथ व्लू फ्लेर्ड डेनिम पहना हुआ था. इसके साथ ही उन्होंने इस लुक को सपोर्ट करने के लिए व्हाइट स्नीकर्स और सनग्लासेज का इस्तेमाल किया था.

आपको बता दें कि दीपिका इन दिनों अपने ब्वॉयफ्रेंड रणवीर सिंह के साथ शादी को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. कुछ ही दिनों पहले दीपिका और रणवीर ने अपनी शादी का ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए बताया है कि ये दोनों 14-15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. खबरें हैं कि शादी दो बार होगी. एक बार पंजाबी रीति रिवाजों से और एक बार साउथ इंडियन परंपराओं के साथ.
Source: IOCL





















