Happy Birthday Deepika Padukone: बैडमिंटन छोड़, एक्टिंग की दीवानी हो गई ये 'मस्तानी'
Happy Birthday Deepika Padukone: दीपिका बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में भी अपना दमखम दिखा चुकी हैं. 'ओम शांति ओम' से लेकर 'बाजीराव-मस्तानी' और 'पद्मावत' तक दीपिका कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं. आज इस अभिनेत्री के बर्थडे पर जानते हैं उनके करियर, पर्सनल लाइफ और फिल्मों के बारे में कुछ दिलचस्प बातें-

अभिनेत्री दीपिका का जन्म डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन में 5 जनवरी 1986 को हुआ. वह बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं. उनकी मां का नाम उज्जवला पादुकोण हैं जो लाइमलाइट से दूर रहती हैं. दीपिका की बहन अनीशा पादुकोण गोल्फर हैं. बेंगलुरू में पली-बढ़ी दीपिका की मातृभाषा कोंकणी है. उन्होंने बचनप में ही राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप में बैडमिंटन खेला था. बाद में खेल को पीछे छोड़ उन्होंने मॉडलिंग को अपना करियर चुना. इसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे.
दीपिका को अभिनय के साथ-साथ नृत्य में भी दिलचस्पी है जिसके चलते फिल्मों में उनके नृत्य को भी सराहा गया. उन्होंने मॉडलिंग में सफलता के बाद अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा. सबसे पहले उन्होंने हिमेश रेशमिया के पॉप अल्बम 'आप का सुरूर' में गीत 'नाम है तेरा' से अभिनय की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने 2006 में अभिनेता उपेंद्र के साथ कन्नड़ फिल्म में काम करते हुए अपनी पहली फिल्म 'ऐश्वर्या' पूरी की. वहीं बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म 'ओम शांति ओम' ने उन्हें रातोंरात शोहरत दिलाई. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
फराह खान निर्देशित 'ओम शांति ओम' में दीपिका ने 70 के दशक की अभिनेत्री शांतिप्रिया की भूमिका निभाई. इस फिल्म में दीपिका के हीरो शाहरुख खान थे. यह फिल्म भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी सुपरहिट साबित हुई. इस फिल्म में दीपिका को खूब पसंद किया गया. इस फिल्म के लिए दीपिका को बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड मिला और इसके साथ ही उन्हें पहली बार फिल्मफेयर में बेस्ट एक्ट्रेस का नॉमिनेशन भी मिला.
उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2006 से की. इसके बाद उन्होंने 2006 में फिल्म 'ऐश्वर्या', 'ओम शांति ओम' (2007), 'बचना ऐ हसीनो' (2008), 'चांदनी चौक टू चाइना' (2009), 'बिल्लू' (2009), 'लव आज कल' (2009), 'कार्तिक कॉलिंग कार्तिक' (2010), 'हाउसफुल' (2010), 'लफंगे परिंदे' (2010), 'ब्रेक के बाद' (2010), 'खेलें हम जी जान से' (2010), 'दम मारो दम' (2011), 'आरक्षण' (2011), 'देसी बॉयज' (2011), 'कॉकटेल' (2012), 'रेस 2' (2013), 'बॉम्बे टॉकीज' (2013), 'ये जवानी है दीवानी' (2013), 'चेन्नई एक्सप्रेस' (2013), 'गोलियों की रासलीला' (2013), 'हैप्पी न्यू ईयर' (2014), 'बाजीराव मस्तानी' (2015) और 'पद्मावत' (2018) जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी दिखा चुकी हैं.

दीपिका ने कई सालों रणवीर सिंह को डेट करने के बाद पिछले साल नवंबर में शादी रचा ली. ये शादी काफी प्राइवेट रखी गई. इस वजह से दीपिका पद्मावत के बाद किसी फिल्में नज़र नहीं आईं. अब दीपिका फिल्म 'छपाक' में नज़र आने वाली हैं.
इससे पहले दीपिका और रणबीर कपूर ने भी एक दूसरे को कई सालों तक डेट किया. रणबीर की तो दीपिका इतनी दीवानी थीं कि उन्होंने अपनी गर्दन पर उनके नाम का टैटू भी बनवाया था.
दीपिका कुछ समय के लिए डिप्रेशन में भी चली गई थीं. इसके बाद दीपिका ने अपने डिप्रेशन पर खुलकर बात की. दीपिका ने डिप्रेशन के शिकार लोगों की मदद के लिए एक एनजीओ भी शुरू किया. अक्सर ही ऐसे लोगों से दीपिका मिलती हैं और उनसे बाहर निकलने के लिए हर संभव प्रयास करती हैं. दीपिका पादुकोण को एबीपी न्यूज़ की तरफ से जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ! टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















