दीपिका पादुकोण ने अगली फिल्म का ऐलान किया, 'एसिड अटैक सर्वाइवर' की भूमिका में दिखेंगी
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी अपमकिंग फिल्म का ऐलान कर दिया है. इस फिल्म को दीपिका ही प्रोड्यूस कर रही हैं. इस फिल्म में दीपिका लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभायेंगी.

मुंबई: 'पद्मावत' के बाद अब दीपिका पादुकोण ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है. काफी समय से उनके फैंस इस बात का इंतजार कर रहे थे कि आखिर उनकी अगली फिल्म कौन सी होगी. लेकिन दीपिका ने आज ऐलान किया है कि वो मेघना गुलजार की फिल्म में 'एसिड अटैक सर्वाइवर' का किरदार निभाती नज़र आएंगी. फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है. ये फिल्म इस वजह से भी चर्चा में है क्योंकि इसे खुद दीपिका ही प्रोड्यूस कर रही हैं.
लक्ष्मी अग्रवाल पर बन रही है फिल्म
इस फिल्म में दीपिका लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभायेंगी. बता दें कि 2005 में लक्ष्मी जब दिल्ली में एक बस स्टॉप पर इंतजार कर रही थीं तभी एक शख्स ने उन पर तेजाब से हमला किया था. हमलावर उससे दुगुनी उम्र का था और वह लक्ष्मी के परिवार को जानता था. उसने ये हमला इस वजह से किया क्योंकि लक्ष्मी ने उसके शादी के प्रपोजल को ठुकरा दिया था. लक्ष्मी सिर्फ 10वीं पास हैं. उन्हें 2014 में International Women of Courage Award मिला था. इसके अलावा वो लंदन फैशन वीक में भी हिस्सा ले चुकी हैं. Stop Acid Attack Campaign के फाउंडर आलोक दीक्षित के साथ उन्हें प्यार हुआ और वो लिव-इन में रहने लगीं. इन दोनों की एक बच्ची भी है. लेकिन अब दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.

दीपिका ने ये फिल्म क्यों चुनीं
दीपिका ने आज इस फिल्म को लेकर एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा, ‘‘जब मैंने यह कहानी सुनी तो इसने मेरे दिल को छू लिया. तेजाब हमला एक किस्म की हिंसा है. यह मजबूती, ताकत, उम्मीद और जीत की कहानी भी बयां करती है. इसने मुझपर इतना गहरा असर किया कि व्यक्तिगत और रचनात्मक तौर पर मैं इसे लेकर कुछ करना चाहती थी और नतीजतन मैं इसकी निर्माता बन गई.’’
फिल्म में तेजाब हमले के बाद लक्ष्मी की ज़िंदगी कैसे बदल गई ये भी दिखाया जाएगा.

वहीं मेघना ने कहा कि तेजाब की ब्रिक्री का नियमन किए जाने और तेजाब हमलों के संबंध में कानून में बदलाव किये जाने के बावजूद अब भी जमीनी हालात नहीं बदले हैं. आपको याद दिला दें कि मेघना गुलजार की फिल्म राजी इसी साल रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई थी. फिल्म को काफी तारीफ मिली थी.
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं. ऐसी खबरें हैं कि शादी की वजह से ये अभिनेत्री अभी कोई फिल्म भी साइन नहीं कर रही हैं. लेकिन फिलहाल आज उन्होंने जो ऐलान किया है उसके बाद फैंस को थोड़ी राहत जरुर मिलेगी. (PTI Input)
यहां देखें- शादी से पहले रोज रात अर्पिता के घर जाया करते थे आयुष शर्मा, बेहद दिलचस्प है इनकी ये 'लवयात्रा'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















