Britney Spears Conservatorship: पिता के कंट्रोल से परेशान अमेरिकन सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स ने लगाए थे कई गंभीर आरोप, जानिए क्या था पूरा मामला
ब्रिटनी स्पीयर्स अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है, हाल ही उन्होंने अपनी टॉपलेस फोटो शेयर कर सबको हैरान कर दिया था. पिता के साथ भी उनका विवाद लंबा चला था. उन्होने पिता पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.

Britney Spears Conservatorship: अमेरिकन सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है, कुछ दिनों पहले उनके प्रेगनेंट होने की खबरों ने जोर पकड़ा था जिसके बाद उन्होने अपनी टॉपलेस फोटो शेयर कर तमाम अफवाहों पर विराम लगा दिया. विवादों से ब्रिटनी का पुराना नाता रहा है. छोटी सी उम्र में खराब व्यवहार और फिर पिता जेमी स्पीयर्स के सरंक्षण के खिलाफ केस उनकी जिन्दगी ऐसे कई विवादों से भरी रही है. पिता के संरक्षण से आजादी पाने के लिए उन्होंने सालों कानूनी लड़ाई लड़ी. आईए आपको बताते हैं क्या हुआ था 12 साल पहले. ब्रिटनी ने अपनी पिता पर कितने गंभीर आरोप लगाए थे.
विवादों से रहा पुराना नाता
अमेरिकन सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स ने बहुत छोटी सी उम्र में शोहरत की वो बुलंदियां छुई जहां तक पहुंचना आसान नहीं होता. साल 2007 में वो पहली बार सुर्खियों में तब आईं जब उन्होंने एक पत्रकार के साथ खराब व्यवहार किया. उन्होंने अपने पीछे पड़े एक पत्रकार पर हमला कर दिया था. जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई
पिता ऐसे बने ब्रिटनी के सरंक्षक
2008 में जब ब्रिटनी स्पीयर्स ने फेडरलाइन से तलाक लिया था, जिसके बाद उनकी मानसिक हालत खराब होने की खबरे सामने आई. ब्रिटनी के पिता जेमी स्पीयर्स ने उनके कंजरवेटरशिप के लिए कोर्ट में अर्जी डाल दी. कोर्ट ने उनकी बात मान ली और ब्रिटनी की हेल्थ से लेकर सारे संपत्ति और बिजनेस के अधिकार पिता के पास आ गए.
पिता पर लगाए गंभीर आरोप
ब्रिटनी ने पिता के कंजरवेटरशिप के खिलाफ कई आरोप लगाए और उनसे आजादी पाने के लिए कोर्ट में अपील की. ब्रिटनी के आरोपों ने सभी को हैरान कर दिया. ब्रिटनी ने अपनी नाराजगी को सोशल मीडिया पर भी जाहिर किया उन्होंने सिस्टम को क्रूर बताया और अपने पिता पर इसका फायदा उठाने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि उनके अंदर एक IUD डिवाइस लगाई गई है ताकि वो प्रेग्नेंट न हो सके. उन्हे इसे हटाने से रोका गया है. ताकि वो बच्चा पैदा न कर सके और न ही शादी कर सके.
कोर्ट में अपनी बात रखते हुए ब्रिटनी ने कहा कि उन्हें बिना बताए दवाईयां दी जाती है, जिससे वो अक्सर खुद को नशे में महसूस करती हैं. मुझे रिहेब सेंटर में भेज दिया गया. मेरे पैसों पर मेरा ही हक नहीं रहा है. मुझे मेरा हक वापस चाहिए,मुझे मेरी आजादी चाहिए.
ये बाते समाने आने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जबर्दस्त समर्थन मिला था. लोगों ने #FreeBritney का कैंपेन भी चलाया.
हाल ही मेंं खबर आई कि ब्रिटनी के पिता अब उनकी कंजरवेटिवशिप से हटने को तैयार हो गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही पिता के साथ उनकी कानूनी लड़ाई खत्म हो जाएगी. इधर जेमी के वकीलों ने कहा कि वो अपनी बेटी के अकाउंट विवाद पर आगे जरूर लड़ेंगे. जबकि सिंगर के वकीलों को कहना है कि जेमी और उनके साथियों के खिलाफ जांच चलती रहेगी. अच्छा होता अगर वो अपनी बेटी के खिलाफ भद्दे बयान नहीं देते.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























