Selfie Trailer 2: रिलीज हुआ सेल्फी का दूसरा ट्रेलर, टीजर में बॉयकॉट पर बोले Akshay Kumar -'जो सह रहे हैं वो कह रहे हैं...'
Selfie Trailer 2: सेल्फी के इस इस नए टीजर में टीवी पर एक न्यूज रिपोर्टर लोगों से अक्षय कुमार के कैरेक्टर विजय का बॉयकॉट करने के लिए कह रहा है. फिल्म में खिलाड़ी कुमार एक सुपरस्टार की भूमिका में हैं.

Selfie Trailer 2: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' का नया टीजर और ट्रेलर रिलीज किया गया है. इस टीजर में फिल्म इंडस्ट्री और फिल्मों को लेकर चल रहे सोशल मीडिया ट्रेंड्स का जिक्र भी सुनाई देता है. सेल्फी के नए टीजर में बॉयकॉट एक्टर्स और बॉयकॉट बॉलीवुड का जिक्र किया है. इस टीजर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने मजेदार कैप्शन भी दिया है. वहीं ट्रेलर में भी इसकी झलक दिखती है.
सेल्फी के इस इस नए टीजर में टीवी पर एक न्यूज रिपोर्टर लोगों से अक्षय कुमार के कैरेक्टर विजय का बॉयकॉट करने के लिए कह रहा है. फिल्म में खिलाड़ी कुमार एक सुपरस्टार की भूमिका में हैं. जैसा कि रिपोर्टर 'बॉलीवुड का बहिष्कार' करता है, फिल्म के निर्माता टीवी की ओर मुड़ते हैं और कहते हैं, "ऐसे ही फिल्मों नहीं चल रही है." बाद में, अक्षय, निर्माता की बात सुनने के बाद, अपने चेहरे पर एक सख्त नज़र के साथ खुद की ओर इशारा करते हैं, जैसे पूछ रहे हों कि 'क्या मेरी वजह से फिल्में नहीं चल रही हैं?'
वहीं ये टीजर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा, ''जो सह रहे हैं वो कह रहे हैं. फिल्म सेल्फी 24 फरवरी को सिनेमाघरों में जरूर देखें.''
View this post on Instagram
जाहिर सी बात है फिल्म का ये सीन सोशल मीडिया पर जो कुछ भी हो रहा है उसी के संदर्भ में रखा गया है. पिछले कुछ वर्षों में, जहां एक लोकप्रिय स्टार हर दूसरी फिल्म को बॉयकॉट कॉल का सामना करना पड़ रहा है. अक्षय कुमार की अपनी फिल्मों ने भी टिकट काउंटर पर बुरी तरह से प्रदर्शन किया है, हालांकि फिल्मों की खराब परफॉर्मेंस का एकमात्र कारण बॉयकॉट नहीं था इसमें फिल्मों की कहानी, स्क्रीनप्ले आदि भी शामिल हैं.
दूसरे ट्रेलर में दिखी अक्षय की कहानी
फिल्म के पहले ट्रेलर को जहां एक आम आदमी और एक फैन के एंगल से दिखाया गया था. इसके दूसके ट्रेलर में फिल्म में अक्षय कुमार के कैरेक्टर को ज्यादा स्पेस दिया गया है. इसमें दिखाया गया है कि फैंस किस तरह स्टार्स के पीछे पागल रहते हैं.
View this post on Instagram
सेल्फी के अलावा, अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ अभिनीत बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच, सेल्फी 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- वैलेंटाइन डे पर पति Karan के साथ डेट नाइट पर निकली Bipasha Basu को हुआ गिल्ट, बोलीं- 'फर्स्ट टाइम हुआ है कि....'
Source: IOCL























