Video: सोनू सूद की मदद से गांव पहुंचे शख्स ने की उनकी पूजा, एक्टर बोले- अरे भाई ऐसा मत कर
एक ऐसे शख्स का वीडियो सामने आया है, जिसकी सोनू सूद ने घर जाने में मदद की थी. वीडियो में वो नौजवान लड़का सोनू सूद की पूजा करता नज़र आ रहा है.

नई दिल्ली: देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से कई शहरों की तरह मुंबई में भी लाखों प्रवासी मज़दूर फंस गए थे. काम नहीं होने की वजह से उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिससे हज़ारों की तादाद में मज़दूर पैदल ही अपने घर-गांव के लिए निकल पड़े. लेकिन मज़दूरों का चिलचिलाती धूप में पैदल हज़ारों किलोमीटर का सफर करना अभिनेता सोनू सूद से देखा नहीं गया और उन्होंने तभी से मज़दूरों की मदद करने की ठान ली.
सोनू सूद कई हज़ार प्रवासी मज़दूरों को बसों और ट्रेनों के ज़रिए अब तक उनके गांव भेज चुके हैं. इस बीच अब एक ऐसे ही शख्स का वीडियो सामने आया है, जिसकी सोनू सूद ने घर जाने में मदद की थी. वीडियो में वो नौजवान लड़का सोनू सूद की पूजा करता नज़र आ रहा है.
ट्विटर मनीष नाम के लड़के ने सोनू सूद का शुक्रिया अदा करते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो उनकी पूजा करता दिखा. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और सोनू सूद ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
सोनू सूद ने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "अरे भाई ऐसा मत कर. मां से कहना मेरे लिए भी रोज़ दुआ मांग ले. सब सही हो जाएगा."
आपको बता दें कि सोनू सूद लगातार प्रवासी मज़दूरों की मदद कर रहे हैं. खास बात ये है कि इस दौरान वो ट्विटर पर भी काफी एक्टिव हो गए हैं और जो लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं, उन्हें मदद का आश्वासन भी दे रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















