एक्सप्लोरर
Box Office: 'कुंग फू योगा' ने पहले वीकेंड में की है रिकॉर्ड तोड़ 943 करोड़ की कमाई

बीजिंग: एक्शन अभिनेता जैकी चेन और बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद जैसे सितारों से सजी फिल्म 'कुंग फू योगा' चीनी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. कमाई के मामले में फिल्म पहले स्थान पर काबिज है. यह फिल्म भारत और चीन के बीच हुए तीन फिल्मों के निर्माण समझौते का हिस्सा है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने चाइना फिल्म न्यूज के हवाले से बताया कि फिल्म ने इस विकेंड पर पांच फरवरी तक 96.3 करोड़ युआन यानि करीब 943 करोड़ की कमाई कर सबसे आगे चल रही है.
वहीं फिल्म 'जर्नी टू द वेस्ट: द डेमंस स्ट्राइक बैक ' दूसरे स्थान पर काबिज है. फिल्म ने इस हफ्ते 82.2 करोड़ युआन कमाए. 28 जनवरी को रिलीज होने के बाद से फिल्म अब तक 1.4 अरब युआन की कमाई कर चुकी है.
लेखक हान हान निर्देशित चीनी फिल्म 'डकवीड' तीसरे स्थान पर काबिज है. फिल्म ने इस हफ्ते 50.3 करोड़ युआन की कमाई की.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















