दशहरा में बॉक्स ऑफिस पर Alia Bhatt और राजकुमार राव से भिड़ेगा ये दिग्गज, ऐसा क्लैश पहले नहीं देखा होगा
Box Office clash on Dussehra 2024: बॉक्स ऑफिस पर हर हफ्ते फिल्में क्लैश होती हैं. लेकिन इस दशहरा तीन फिल्मों ता क्लैश होगा जिसमें आलिया भट्ट, राजकुमार राव और हिमेश रेशमिया की फिल्में शामिल हैं.
Box Office clash on Dussehra 2024: बॉलीवुड क्लैश हमेशा से होता आया है और क्लैश में कोई फिल्म टॉप पर होती है तो कोई फेलियर साबित होती है. इसलिए जब कोई अच्छी फिल्म रिलीज होती है तो मेकर्स अपनी फिल्म को सिंगल रिलीज करना पसंद करते हैं. कभी-कभी ऐसा होता है कि एक ही समय पर तीन से चार फिल्में भी रिलीज हो जाती हैं.
इस दशहरा भी यही होने वाला है जब 11 अक्टूबर को तीन फिल्में एक साथ बॉक्स ऑफिस पर आएंगी. आलिया भट्ट और राजकुमार जैसे बड़े स्टार की फिल्मों को इस बार हिमेश रेशमिया टक्कर दे रहे हैं.
जी हां, हिमेश रेशमिया काफी समय बाद किसी फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उनकी फिल्म Badass Ravikumar सिंगल रिलीज नहीं होगी बल्कि उन्होंने आलिया भट्ट की 'जिगरा' और राजकुमार राव की 'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' जैसी चर्चित फिल्मों को टक्कर देती नजर आएगी. चलिए आपको इन तीनों फिल्मों और इसके लीड स्टार्स के बारे में बताते हैं.
आलिया भट्ट की 'जिगरा'
11 अक्टूबर को आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा का निर्देशन वसन बाला ने किया है. फिल्म में आलिया के अलावा वेदांग रैना और आदित्य नदा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. फिल्म में आलिया का एक्शन और इमोशन दोनों देखने को मिलेगा.
राजकुमार राव की 'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो'
11 अक्टूबर को राज सांडिल्य की फिल्म विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो भी रिलीज होगी. ये एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है जिसका ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आएंगे.
हिमेश रेशमिया की Badass Ravikumar
हिमेश रेशमिया ने साल 2022 में Badass Ravikumar की अनाउंसमेंट की थी. फिल्म रिलीज भी उसी साल होनी थी लेकिन हिमेश ने बताया था कि उन्हें फिल्म को परफेक्ट बनाने के लिए थोड़ा और टाइम चाहिए. अब फाइनली फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है जिसका ट्रेलर ऑलरेडी रिलीज है. फिल्म में हिमेश बतौर लीड एक्टर नजर आएंगे और प्रभु देवा विलेन बनेंगे.
तीनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस क्लैश
आलिया भट्ट की पिछली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' सुपरहिट थी. आलिया इंडस्ट्री की हाईपेड एक्ट्रेस हैं जिनकी फिल्मों को दर्शक पसंद करते हैं. वहीं राजकुमार राव की पिछली रिलीज फिल्म स्त्री 2 है जो ब्लॉकबस्टर रही. 'जिगरा' में आलिया की दमदार एक्टिंग देखने को मिलेगी तो वहीं 'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' में राजकुमार उसी अंदाज में नजर आएंगे जिसे दर्शक पसंद करते हैं. वहीं अगर हिमेश रेशमिया के एक्टिंग करियर की बात करें तो उनकी करीब-करीब सभी फिल्में फ्लॉप ही रही हैं.
आलिया भट्ट और राजकुमार राव की फिल्म 11 अक्टूबर को आ रही है इस वजह से 'कंगुवा' की रिलीज डेट नवंबर में कर दी गई. ऐसे में हिमेश रेशमिया ने हिम्मत दिखाई और आलिया भट्ट, राजकुमार राव से टक्कर लेने बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म बदास रविकुमार के साथ उतरेंगे. बता दें, टक्कर तो आलिया भट्ट और राजकुमार राव की फिल्म में है लेकिन हिमेश रेशमिया का लक साथ दे दे तो ये कहना थोड़ा मुश्किल होगा.
यह भी पढ़ें: Top IMDB rating Bollywood Movies: ये हैं बॉलीवुड की टॉप 8 IMDb रेटिंग वाली फिल्में, हर मूवी देती है सोशल मैसेज