एक्सप्लोरर
रामायण और महाभारत सहित पौराणिक कथाओं पर बॉलीवुड में कई फिल्में कतार में, ये है वजह
कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में जिस तरह दर्शकों ने दशकों पुराने टीवी सीरियल्स पर भी जिस तरह जमकर प्यार लुटाया उसे देखकर हर कोई दंग गया.अब लगता कि फिल्म निर्माता-निर्देशक दर्शकों की इसी बात को ध्यान में रखते हुए सिल्वर स्क्रीन पर कई पौराणिक गाथाओं को सिनेमा के पर्दे पर उतारना चाहते हैं.

मुंबई: कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन का दौर हर सेक्टर के लिए काफी बुरा रहा. इस दौरान जहां पूरी दुनिया एकदम थम सी गई और सिनेमाघर बंद होने से लोगों का मनोरंजन पूरी तरह से रुक सा गया. ऐसे में रामानंद सागर की रामायण और महाभारत जैसे पौराणिक कथाओं ने टीवी प्रेमियों का जमकर प्यार बटोरा.
दर्शकों ने दशकों पुराने टीवी सीरियल्स पर भी जिस तरह जमकर प्यार लुटाया उसे देखकर हर कोई दंग गया. अब लगता कि फिल्म निर्माता-निर्देशक दर्शकों की इसी बात को ध्यान में रखते हुए सिल्वर स्क्रीन पर कई पौराणिक गाथाओं को सिनेमा के पर्दे पर उतारना चाहते हैं. यहीं वजह है कि एक दो नहीं बल्कि पौराणिक कथाओं पर कई फिल्में कतार में खड़ी हैं. आइए ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में आपको बताते हैं. इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर आदिपुरुष का आता है जो रामायण की कहानी से प्रेरित है. इस फिल्म में बाहुबली फेम सुपरस्टार प्रभास भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे. जबकि लंकेश रावण के रोल में सैफ अली खान दिखेंगे. इस फिल्म को ताना जी फेम निर्देशक ओम राउत बना रहे हैं. वहीं इन दिनों मधु मंतेना की अपकमिंग फिल्म रामायण को लेकर भी चर्चाएं खूब तेज हैं. रामायण के लिए महेश बाबू, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण का नाम सामने आ रहा है.रामायण की तरह ही महाभारत पर भी फिल्म निर्माताओं पर नजरें हैं.खबरों के मुताबिक महाभारत की कहानी को फिल्म निर्माता मधु मंतेना पर्दे पर उतारने की तैयारी में हैं. जिसमें दीपिका पादुकोण द्रौपदी का किरदार निभा सकती हैं. दूसरी तरफ बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार भी अपनी अगली फिल्म भगवान राम की लीलाओं पर आधारित फिल्म रामसेतु लेकर आने वाले हैं जो आज के दौर में रामसेतु के बनने की कहानी को खोजते हुए दिखेगी. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र भी एक साई-फाई फिल्म हैं. जिसमें सुपरनैचुरल पावर को दिखाया जाने वाला है. इस कहानी में भगवान के सबसे शक्तिशाली शस्त्र ब्रह्मास्त्र की खोज में लगे हीरो रणबीर कपूर की मदद उनके गुरू अमिताभ बच्चन करेंगे. फिल्म में सुपरस्टार नागार्जुन भी अहम किरदार में हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL























