Sarika: दर्दभरी है इस एक्ट्रेस की कहानी, गरीबी में बीता बचपन, शादी के बाद हुआ तलाक, बेटियों से भी रही अनबन!
Sarika Life Journey: सारिका जब छोटी थीं तो उनके पिता पूरे परिवार को छोड़कर कहीं चले गए थे. घर में कमाने वाला कोई नहीं था इसलिए सारिका की मां पर घर की जिम्मेदारी आ गई.

Sarika Life Facts: बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ने अपनी जगह बनाई जिनमें से एक सारिका भी हैं. सारिका की ज़िंदगी काफी उतार-चढ़ावों से होकर गुजरी. उन्हें पर्सनल लाइफ में कई परेशानियां देखनी पड़ीं. आपको बता दें कि सारिका ने फ़िल्मी दुनिया में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना काम शुरू किया था. वह चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काफी पॉपुलर थीं लेकिन आपको बता दें कि सारिका अपनी मर्जी से नहीं बल्कि मजबूरी से फ़िल्मी दुनिया में आई थीं.
दरअसल, सारिका जब छोटी थीं तो उनके पिता पूरे परिवार को छोड़कर कहीं चले गए थे. घर में कमाने वाला कोई नहीं था इसलिए सारिका की मां पर घर की जिम्मेदारी आ गई. इसी वजह से मां को सपोर्ट करने के लिए सारिका भी छोटी उम्र से फिल्मों में काम करने लग गईं. घर की खस्ता माली हालत के चलते सारिका कभी स्कूल नहीं जा पाईं.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बचपन से ही सारिका जो भी कमाती थीं, वो उनकी मां रख लेती थीं.

सारिका के बड़े होने के बाद भी यह सिलसिला चलता रहा. अपनी मां के डोमीनेटिंग व्यवहार से तंग आकर सारिका ने घर छोड़ दिया और अकेले चेन्नई जाकर रहने लगीं. यहीं उनकी मुलाकात एक्टर कमल हासन से हुई और दोनों करीब आ गए. दोनों लिव इन में रहने लग गए और इसी दौरान सारिका ने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम श्रुति रखा. श्रुति के जन्म के बाद सारिका और कमल हासन ने शादी की.

इसके बाद दोनों एक और बेटी अक्षरा के पेरेंट्स बने लेकिन इनके रिश्ते में दरार आ गई. 2005 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया लेकिन सारिका को बेटियों ने तगड़ा झटका दिया. तलाक के बाद बेटियों ने सारिका के बजाए पिता कमल हासन के साथ रहना ठीक समझा जिससे सारिका काफी आहत हुईं. इस वजह से बेटियों और उनके संबंधों में दरार आ गई हालांकि काफी साल बाद अब इनके रिश्ते सामान्य हैं.
Source: IOCL





















