Ankit Gupta: ‘बिग बॉस’ फेम अंकित गुप्ता ने खरीदी बेशकीमती गाड़ी, ये सितारे भी बने लग्जरी कार के मालिक
Ankit Gupta: टीवी अभिनेता और बिग बॉस फेम अंकित गुप्ता ने एक लग्जरी लैंड रेंज रोवर कार खरीदी है. अंकिता ने अपने प्रशंसकों, दोस्तों और परिवार को धन्यवाद दिया है .

Ankit Gupta: टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर और ‘बिग बॉस’ फेम अंकित गुप्ता ने लग्जरी लैंड रेंज रोवर कार खरीदी है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने फैंस को अपनी चमचमाती कार का दीदार कराया. इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर करते हुए अंकित गुप्ता ने छोटे से कैप्शन के साथ अपनी खुशी जाहिर की.
अंकित गुप्ता ने खरीदी करोड़ों की कार
अंकित ने इंस्टा पर अपनी नई महंगी कार की तस्वीर शेयर की हैं जिनमें वे अपने गाड़ी को किस करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, “घर में स्वागत है… मैं दिल से अपने प्रशंसक, दोस्त और परिवार को धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचने में मदद की.”
View this post on Instagram
एक्टर अभिषेक कुमार और करण ग्रोवर भी दिखे साथ
‘उड़ारियां’ और ‘बिग बॉस 16’ से प्रसिद्धि पाने वाले एक्टर ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर भी कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उनके साथ फ्रेम में एक्टर अभिषेक कुमार और करण ग्रोवर पोज देते नजर आए. रेंज रोवर कार की कीमत की बात करें तो यह बाजार में 65 लाख से लेकर 2 करोड़ रुपए तक में उपलब्ध है.
एआर रहमान सहित कई स्टार्स ने खरीदी कार
हाल ही में लग्जरी गाड़ी खरीदने वालों की लिस्ट में एंटरटेनमेंट जगत के कई नाम शुमार हुए हैं. इसमें म्यूजिक कंपोजर-गायक एआर रहमान और जॉन अब्राहम का नाम शामिल है. ऑस्कर विनर म्यूजिक कंपोजर और गायक एआर रहमान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने अपनी पसंदीदा महिंद्रा एक्सईवी 9ई मॉडल की कार खरीदी है. रहमान ने यह भी बताया कि उन्होंने इस कार के लिए साउंड भी डिजाइन किया है.
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर एआर रहमान ने कैप्शन में लिखा, “मुझे पसंदीदा भारतीय ईवी कार महिंद्रा एक्सईवी 9ई मिली है. मैंने इस स्टाइलिश भारतीय कार के लिए साउंड डिजाइन भी किया है. मैंने इसके लिए भुगतान भी किया है.”शेयर की गई तस्वीर में एआर रहमान लाल रंग की कार के साथ पोज देते दिखे. गाड़ी के नंबर प्लेट पर एआरआर लिखा है, जो उनके नाम का शॉर्ट फॉर्म है. महिंद्रा एक्सईवी 9ई मॉडल की कीमत 21 लाख से 30 लाख रुपए के बीच है.
जॉन अब्राहम को गाड़ियों से खासा लगाव
इससे पहले एक्टर जॉन अब्राहम ने कस्टम-मेड थार रॉक्स खरीदी. जॉन अब्राहम के पास वाहनों से खासा लगाव है चाहे वो दुपहिया हो या चारपहिया! चारपहिए की बात करें तो निसान जीटी-आर और इसुजु वी-क्रॉस पिकअप के वो मालिक हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















