Bhool Bhulaiyaa 3 Star Cast Fees: कार्तिक आर्यन ने वसूली विद्या बालन से कई गुना ज्यादा फीस, माधुरी दीक्षित ने भी लिए कई करोड़
Bhool Bhulaiyaa 3 Star Cast Fees: कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों में दिवाली के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म की स्टार कास्ट की सैलरी सुनकर आपको झटका लगेगा.
Bhool Bhulaiyaa 3 Star Cast Fees: भूल भुलैया 3 इस दिवाली पर सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म की स्टारकास्ट इन दिनों प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च से लेकर टाइटल ट्रैक के रिलीज होने तक मेकर्स हाइ लेवल पर फिल्म को प्रमोट करने का एक मौका नहीं छोड़ रहे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म 150 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म की स्टारकास्ट इतनी बड़ी है मगर क्या आपको पता है इसके लिए सेलेब्स को कितनी फीस मिली है.
भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आए थे. अब फिल्म के तीसरे पार्ट के लिए कार्तिक ने अपनी फीस बढ़ा दी है. विद्या, माधुरी और तृप्ति मिलाकर जितनी फीस ले रही हैं उससे कई ज्यादा कार्तिक की फीस है. आइए आपको सबकी फीस के बारे में बताते हैं.
कार्तिक ने लिया है इतना पैसा
जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक रूह बाबा का किरदार निभाने के लिए कार्तिक आर्यन ने करीब 48-50 करोड़ रुपये लिए हैं. ये फीस भूल भुलैया 2 से तीन गुना ज्यादा है. विद्या बालन मंजुलिका बनकर एक बार फिर लौटी हैं. विद्या को अपने रोल के लिए 8-10 करोड़ मिले हैं.
View this post on Instagram
माधुरी-तृप्ति को मिली इतनी फीस
भूल भुलैया 3 में माधुरी भी मंजुलिका बनी नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें 5-8 करोड़ फीस मिली है. वहीं तृप्ति डिमरी को अपने रोल के लिए 80 लाख फीस मिली है. तृप्ति एनिमल के बाद से अपनी एक्टिंग से सभी को खूब इंप्रेस कर रही हैं.
भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों पर 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का क्लैश रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन से होने जा रहा है. दोनों ही फिल्में दिवाली पर सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. देखना होगा कौन बाजी मारती है.
ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस ने जूही चावला की सास का रोल करने से कर दिया था इंकार, शाहरुख खान संग दी थी ब्लॉकबस्टर फिल्म