आर्यन खान ने खींची किसकी फोटो...तस्वीरें मिनटों में वायरल, शाहरुख के बेटे की इस बात पर फिदा हुए लोग
Bads Of Bollywood Premier: 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीमियर पर आर्यन खान अपने पिता शाहरुख खान के लिए फोोटग्राफर बने नजर आए. उन्होंने किंग खान की पैप्स संग कई तस्वीरें क्लिक की.

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के साथ बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की है. बुधवार रात मुंबई में इस सीरीज की ग्रैंड प्रीमयर नाइट होस्ट की गई थी जिसमें इंडस्ट्री के कई सेलेब्स शामिल हुए थे. सबसे खास बात यह रही कि शाहरुख सीरीज के प्रीमियर पर पूरे परिवार पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना खान और अपने बेटों आर्यन और अबराम खान के साथ पोज़ देते हुए नज़र आए. इस दौरान आर्यन खान किसी की तस्वीर क्लिक करते नजर आए जो खूब वायरल हो रही है. वहीं नेटिजेन्स शाहरुख खान के बेटी की इस बात पर फिदा हो रहे हैं. चलिए जानते हैं आखिर आर्यन खान ने किसकी तस्वीर क्लिक की थी.
आर्यन खान पिता शाहरुख खान के लिए बने फोटोग्राफर
बता दें कि बेटे आर्यन की डायरेक्शनल सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीमियर में शाहरुख खान ऑल-ब्लैक आउटफिट में बेहद डैशिंग लग रहे थे. इस दौरान किंग खान ने कई सालों की नाराजगी भुलाकर पराज़ी के साथ पोज़ दिए तो ये मोमेंट बेहद भावुक कर देने वाला बन गया. वहीं इस पल को आर्यन खान भी कैप्चर करना नहीं भूले. आर्यन ने फौरन अपना फोन लिया और अपने पिता शाहरुख खान की पैप्स संग तस्वीर क्लिक कराने के प्यारे से मोमेंट को कई एंगल से क्लिक कर लिया.
View this post on Instagram
जब यह सब हो रहा था, गौरी खान बड़े प्यार से अपने बेटे को निहारती नजर आईं

आर्यन खान के अंदाज पर फिदा हुए लोग
आर्यन खान के अपने पिता शाहरुख खान की पैप्स संग तस्वीरें क्लिक करने के अंदाज ने हर किसी का दिल छू दिया और अब हर कोई आर्यन खान के इस जैस्चर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक नेटिजन्सं ने सोशल मीडिया पर आर्यन खान और शाहरुख खान पर प्यार बरसाया है. एक ने लिखा, “ आई लव दिस.” वहीं एक अन्य ने लिखा, “ आर्यन खान कितने हंबल हैं.” एक और ने लिखा, “हर घर का छोटा बेटा,” एक और ने लिखा, “ये सबसे क्यूट बात है.”




रणबीर-आलिया व्हाइट में ट्विनिंग कर पहुंचे
इस इवेंट में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी शामिल हुए, दोनों ने व्हाइट कलर के आउटफिट में ट्विनंग की थी.
View this post on Instagram
विक्की कौशल कैटरीना को घर छोड़ अकेले ही इवेंट में स्पॉट हुए. जिसके चलते लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि कैटरीना प्रेग्नेंट हैं.
View this post on Instagram
वहीं इनके अलावा तमन्ना भाटिया, भूमि पेडनेकर, काजोल, अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनन्या पांडे, नव्या नवेली नंदा, खुशी कपूर भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
मुकेश और नीता अंबानी, आकाश, श्लोका और राधिका सहित अंबानी परिवार भी प्रीमियर नाइट में लाइमलाइट चुराता हुआ नजर आया.
View this post on Instagram
बैड्स ऑफ बॉलीवुड रिलीज डेट
बता दें कि आर्यन खान की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड 18 सितंबर यानी आज नेटफ्लिक्स इंडिया पर रिलीज हो गई है. इस सीरीज में बॉबी देओल रजत बेदी, गौतमी कपूर ,लक्ष्य, सहर बाम्बा, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह, मनोज पाहवा और विजयंत कोहली ने अहम रोल प्ले किया है. शो में सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, करण जौहर और रणवीर सिंह का कैमियो है.
Source: IOCL





















