'मुझे कॉल आया...'अविका गौर का छलका दर्द, सलमान खान की दो फिल्मों से ऐसे किया गया बाहर
Avika Gor: एक्ट्रेस अविका गौर का कहना है कि उन्हें सलमान की दो फिल्मों से लास्ट मिनट पर निकाल दिया गया. एक इंटरव्यू में उन्होंने इन बातों का खुलासा किया है.

Avika Gor: सीरियल बालिका वधू (Balika Vadhu) की आनंदी यानि अविका गौर (Avika Gor) ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया है कि उन्हें सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) से निकाल दिया गया था. उनके साथ ऐसा फिल्म 'अंतिम' (Antim) की कास्टिंग के दौरान भी हुआ था.
बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, अविका ने कहा कि उन्होंने रोल के लिए मना नहीं किया था, लेकिन 'किसी का भाई किसी की जान' की टीम ने उन्हें फिल्म में नहीं लिया और उन्हें इसकी वजह का पता नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें रोल के लिए कंफर्म कर दिया गया था, पेपरवर्क भी हो गया था बस उन्हें फिल्म साइन करनी थी. उन्होंने कहा- ''मुझे कॉल आया कि वह फिल्म में किसी और को ले हे हैं. मैं अगले दिन फिल्म साइन करने वाली थी.''
View this post on Instagram
'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान और पूजा हेगड़े लीड रोल में थे. उनके साथ इसमें पलक तिवारी, शहनाज़ गिल, राघव जुयाल, जसी गिल, भूमिका चावला और सिद्धार्थ निगम भी थे.
View this post on Instagram
अंतिम के समय भी कुछ ऐसा ही हुआ
अविका गौर ने बताया कि उन्हें आशंका थी कि उनके साथ ऐसा फिर से हो सकता है क्योंकि 'अंतिम' फिल्म के समय भी उनके साथ यही हुआ था और उस समय भी फिल्म की टीम यही थी. अंतिम से उन्हें शूटिंग के दो हफ्ते पहले निकाल दिया गया था. उन्होंने कहा- ''मेरे साथ इसी टीम के साथ ऐसा एक बार और हुआ था. शूटिंग के दो हफ्ते पहले उन्होंने कॉल करके कहा कि उन्होंने किसी और को ले लिया है. लेकिन यह सब होता रहता है.'' जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अंतिम की बात कर रही हैं तो उन्होंने कहा- ''यह उनके ऊपर डिपेंड करता है. उनके अपने कुछ कारण होंगे, उन्हें ज्यादा अच्छे से पता है.''
Source: IOCL






















