अर्चना पूरन सिंह ने नेपोटिज्म का किया सपोर्ट, अजय देवगन भी हुए सहमत, बोले- 'पहले दिन ही कोई स्टार नहीं बन जाता'
Archana Puran Singh- Ajay Devgn: अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर नेपोटिज्म को सपोर्ट किया . वहीं अजय देवगन ने भी उनकी बात पर अपनी सहमति जताई है.

नेपोटिज्म पर हमेशा बहस होती रहती है. कई फिल्म मेकर्स पर आरोप लगते हैं कि वे स्टार किड्स को ही लॉन्च करते हैं. वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने नेपोटिज्म पर अपनी राय रखी. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर अजय देवगन के साथ एक बेबाक बातचीत में नेपोटिज्म का पूरा सपोर्ट किया. वहीं सन ऑफ सरदार 2 एक्टर ने भी अर्चना की हां में हां मिलाई.
स्टार किड्स होते हैं ज्यादा प्रोफेशनल
अर्चना ने नेपोटिज्म को लेकर कहा, “ लोग फिल्मी फैमिली से स्टारकिड्स को लेना चाहते हैं क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में मां-बाप के होने की वजह से वे अपने बच्चों को प्रोफेशनलिज्म और एथिक्स दे देते हैं. इस पर अजय देवगन ने हामी भरते हुए कहा काफी कुछ सीखने को मिलता है.
कई को पता नहीं होता एक्टर बनने आए हैं या स्टार
अजय ने ये भी कहा कि कई बार ऐसे लोग आ जाते हैं, हालांकि कई सेंसिबल भी होते है, लेकिन कुछ को ये ही फर्क नहीं पता होता कि वे एक्टर बनने आए हैं या स्टार बनने आए हैं, आप पहले दिन से ही स्टार नहीं बन सकते हैं आपको पहले एक्टर बनना होगा. यहीं से थोड़ी गलतफहमी शुरू होती है और इंडस्ट्री के बारे में कुछ बाहर के लोग मिसगाइडेड हैं और वे अक्सर सोचते हैं कि इंडस्ट्री ऐसे ऑपरेट करती हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा, "आखिरकार, सब कुछ आपकी कड़ी मेहनत पर निर्भर करता है."
[
हाल में कई स्टार किड्स ने बॉलीवुड में किया है डेब्यू
अर्चना पूरन सिंह और अजय देवगन का ये कमेंट ऐसे समय में आया है जब कई स्टार किड्स फिल्मों में कदम रख रहे हैं. हाल ही में अजय देवगन की फिल्म आजाद से उनके भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने बॉलीवुड में एंट्री की थी. वहीं सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने नादानियां से डेब्यू किया था. अब वे अजय देवगन की पत्नी और स्टार काजोल के साथ सरज़मीन में नजर आएंगे. शनाया कपूर ने भी विक्रांत मैसी के साथ आँखों की गुस्ताखियाँ से डेब्यू किया है.
वहीं हाल ही में सैयारा से चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने इंडस्ट्री में एंट्री की है. अहान पांडे का डेब्यू सभी स्टार किड्स में सबसे ज्यादा सक्सेसफुल रहा है. अहान की सैयारा बॉलीवुड में धूम मचा रही है. मोहित सूरी की इस फिल्म से अनीत पड्डा ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया है. सैयारा ने रिलीज के 6 दिन में ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
सन ऑफ सरदार 2 कब हो रही है रिलीज
वहीं अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म सन ऑफ सरदार 2 पहले 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन सैयारा के तूफान के आगे इसकी रिलीज डेट टाल दी गई है अब ये 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. बता दें कि सैयारा में अजय देवगन के अलावा मृणाल ठाकुर, रवि किशन, बिदुं दारा सिंह, संजय मिश्रा, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल सहित कई सितारे नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:-'सैयारा' के अहान पांडे कैसे बन गए नेशनल क्रश और रातों-रात स्टार? एक नहीं कई हैं वजहें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























