'गुड न्यूज है क्या', बीवी शूरा खान को संभालकर कार में बैठाते दिखे अरबाज खान, फैंस ने किया रिएक्ट
Arbaaz Khan Spotted with Shura Khan : अरबाज खान अपनी बीवी शूरा खान को संभालकर कार में बिठाते दिखे. वीडियो वायरल होने पर फैंस ने रिएक्ट करते हुए कहा खुशखबरी आने वाली है.

Arbaaz Khan Spotted with Shura Khan : 57 साल के अरबाज खान अब पिता बनने जा रहे हैं ये सवाल तो फैंस का काफी समय से था. अब हाल ही में अरबाज अपने से 22 साल छोटी पत्नी शूरा खान के साथ कपल लंच डेट में रेस्टूरेंट के बाहर स्पॉट किया गया है, जहां अरबाज शूरा को संभालते हुए नजर आए हैं.
कपल का वायरल हो रहा वीडियो
इन दोनों की ये वीडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रही रही है जिसमें अरबाज शूरा को रेस्टूरेंट के बाहर अपनी कार में संभाल कर बैठाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देख फैंस का शक अब यकिन में बदलते हुए नजर आ रहा है साथ ही ढेर सारी बधाइयों के साथ सोशल मीडिया पर कमेंट्स भी इस कपल को मिल रहे हैं.
View this post on Instagram
आउटफिट ने खिंचा ध्यान
शूरा ने एक ढीला कपड़ा पहना था, जो आमतौर पर सेलेब्स प्रेग्नेंसी के शुरुआती दौर में पहनते हैं. उनके साथ उनके पति भी थे जिन्होंने इस आउटिंग के लिए एक सफेद टी-शर्ट और डेनिम पहना था. दबंग एक्टर ने अपनी पत्नी से कहा आराम से..। फिर वह उनकी कार के अंदर चली गईं. फिर उन्होंने पैप्स को ग्रिट किया और कार में बैठ गए. कमेंट बॉक्स में फैंस ने जल्दी से अनुमान लगाया कि शूरा खान सच में प्रेग्नेंट हैं.
पहले भी हो चुके है सिक्रेट से स्पॉट
2023 में शादी करने वाले इस कपल ने पहली बार तब प्रेग्नेंसी की चर्चा शुरू हुई थी जब उन्हें पिछले महीने एक क्लिनिक में साथ देखा गया. उस दौरान फैंस को सिर्फ शक हुआ था. इस बार दोनों को इस तरह स्पॉट होने से शूरा के प्रेगनेंसी की खबरों को और ज्यादा हवा लग गई है. फिलहाल कपल ने इस पर कोई ऑफिशियल रिवील नहीं किया पर फैंस उनके वीडियो को देखकर यही अंदाजा लगा रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























