एक्सप्लोरर
हरभजन सिंह और गीता बसरा दिखाने आ रहे हैं अपनी पर्सनल लाइफ की झलकियां, तस्वीरों में छुपा है उनके नए शो का सीक्रेट
Harbhajan Singh and Geeta First Show : क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा ने अपने प्रोडक्शन हाउस के पहले शो "Who's The Boss?" का एनाउंसमेंट किया. उनकी ये तस्वीरें वायरल हैं.
क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी एक्ट्रेस गीता बसरा ने हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस Purple Rose Entertainment के नए शो "Who's The Boss?" का एनाउन्समेंट किया. ये शो फैमिली लाइफ की मजेदार और इनोशनली फीलिंग्स की झलकियों को दिखाएगा. इस शो में हरभजन और गीता लीड रोल में नजर आएंगे.
1/7

क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी एक्ट्रेस गीता बसरा ने हाल ही में अपने नए शो "Who's The Boss" को लॉन्च किया, जो उनके प्रोडक्शन हाउस Purple Rose Entertainment के तहत पहला प्रोजेक्ट है.
2/7

हरभजन और गीता की तस्वीरों से उनकी केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आ रही है. दोनों ने मिलकर इस फंक्शन और अपने शो की जानकारी मीडिया को दी.
3/7

इस फंक्शन में दोनों सिंपल गेटअप में दिखे. गीता इस फंक्शन में लाइट बीज कलर की सफारी सूट में नजर आईं तो वहीं हरभजन कैजुअल आउटफिट में नजर आए.
4/7

हरभजन की पगड़ी गीता के आउफिट कलर से मैचिंग थी जिससे सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया.
5/7

इस शो का अनाउंसमेंट हाल ही में एक प्रोग्राम में किया गया, जहां हरभजन और गीता ने मीडिया के सामने शो के बारे में जानकारी शेयर की.
6/7

हरभजन और गीता ने बताया कि Who's The Boss एक फैमिली रियलिटी शो है, जो सिंपल लाइफ की मजेदार और इमोशनली झलकियों को प्रेजेंट करता है.
7/7

इस शो में हरभजन सिंह और गीता बसरा मुख्य रोल में नजर आएंगे. वो ऑडियन्स को उनकी पर्सनल लाइफ की झलक दिखाएंगे और बताएंगे कि घर में असली बॉस कौन होता है.
Published at : 25 May 2025 07:30 PM (IST)
View More
Advertisement
Advertisement

























