उम्र संबंधी बीमारियों के चलते हुआ एआर रहमान की मां का निधन, म्यूजिक कंपोजर ने ट्वीट कर दी जानकारी
भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एरआर रहमान की मां करीमा बेगम का निधन हो गया है. उनकी मां करीमा बेगम का स्वास्थ्य ठीक नहीं थी और खराब स्वास्थ्य के चलते उनका निधन हुआ.

भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एरआर रहमान की मां करीमा बेगम का निधन हो गया है. उनका निधन चेन्नई में हुआ. एआर रहमान ने अपनी मां की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है और उनके निधन की पुष्टि की है. मां करीमा बेगम का स्वास्थ्य ठीक नहीं थी. उन्हें उम्र से संबधित बीमारियां थी, जिसके उनका निधन हुआ.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार आज ही किया जाएगा. करीमा बेगम ने राजागोपाल कुलशेखरन से शादी की थी, जोकि एक म्यूजिक कंपोजर थे. उन्होंने मुख्यतौर पर मलयालम फिल्म में काम किया था. उन्होंने 52 फिल्मों में म्यूजिक कंपोज किए. इनमें से 23 फिल्में मलयालम थी. वह 100 से ज्यादा फिल्मों के म्यूजिक कंडकर रहे.
यहां देखिए एआर रहमान का ट्वीट-
— A.R.Rahman (@arrahman) December 28, 2020मां के करीब थे एआर रहमान
बतौर म्यूजिक डायरेक्टर उनका डेब्यू सॉन्ग 'चोट्टा मुथल चुडाला वरे' था, जोकि केरल में काफी सुपरहिट हुआ. ये सॉन्ग 1964 में आई फिल्म पझास्सी राजा का सॉन्ग था. एआर रहमान अपनी मां के काफी करीब थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि उनकी मां जानती थी कि उनका बेटे का भविष्य म्यजिक की दुनिया में रोशन होगा.
संगीत में उज्जवल भविष्य
एआर रहमान ने इंटरव्यू में कहा था,"वह म्यूजिक को पसंद करती हैं. आध्यत्मिकता के लिए, वह मेरे से ज्यादा बेहतर तरीके से सोचती हैं और फैसला लेती हैं. वह तुरंत म्यूजिक बनाने पर फैसला लेती हैं. उन्होंने मुझे 11वीं क्लास में संगीत की शिक्षा दिलाई. उनका दृढ़ विश्वास था कि मेरा उज्जवल भविष्य संगीत में है."
पिता की मौत के बाद मां ने पाला
एआर रहमान ने आगे कहा कि उनका रिश्ता फिल्मी रिश्ते की तरह नहीं था जहां मां और बेटे लगातार एक-दूसरे से गले मिलते थे. लेकिन, उनमें एक-दूसरे के लिए बहुत सम्मान था. रहमान जब 9 साल के थे, तब उनके पिता राजागोपाल कुलशेखरन का निधन हो गया था. इसके बाद उनकी मां ने ही उन्हें पालन-पोषण किया.
ये भी पढ़ें-
Coolie No. 1: वरुण धवन और सारा अली खान के लिए एक और झटका, फिल्म को मिली सबसे कम IMDB रेटिंगटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















