RCB Victory Parade Stampede: बेंगलुरु में हुई भगदड़ की घटना से अनुष्का शर्मा हुईं दुखी, टूटे दिल के साथ पोस्ट की शेयर
Anushka Sharma: बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ की घटना पर विराट कोहली के बाद अनुष्का शर्मा ने भी दुख जताया है. उन्होंने इंस्टा पर एक पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है.

Anushka Sharma On Bengaluru Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ऐतिहासिक IPL 2025 की जीत का जश्न एक दर्दनाक हादसे के साथ खत्म हुआ. दरअसल इस जीत के जश्न के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोगों की जान चली गई. इस घटना से खिलाड़ी और उनके परिवार गहरे सदमे में हैं, बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट ने भी दिल दहला देने वाली खबर पर दुख जाहिर किया है.
चिन्नास्वामी स्टेडियम भगदड़ की घटना पर अनुष्का ने जताया दुख
अनुष्का शर्मा ने इंस्टा पर आईपीएल टीम आरसीबी के ऑफिशियल स्टेटममेंट वाली पोस्ट को शेयर करते हुए चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ की घटना पर दुख जताया है. इस पोस्ट में लिखा है, “ मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से सामने आई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से हम बहुत दुखी हैं जिसमें आज दोपहर टीम के आने की एक्साइटमेंट में पूरे बेंगलुरु में लोग इकट्ठा हो गए थे. सभी की सुरक्षा और भलाई हमारे लिए सबसे जरूरी है."
बयान में आगे लिखा गया है, "आरसीबी ने जानमाल के नुकसान पर शोक जताया है और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है. सिचुएशन जानने के तुरंत बाद, हमने फौरन अपने कार्यक्रम में संशोधन किया और लोकल एडमिनिस्ट्रेशन की गाइडेंस और एडवाइज को फॉलो किया. हम अपने सपोर्टर्स से प्लीज सेफ रहने की अपील करते हैं." इस स्टेटमेंट को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने तीन टूटे हुए दिल की इमोजी पोस्ट की है.
View this post on Instagram
अनुष्का ने को बेंगलुरु की सड़कों पर जश्न की दिखाई थी झलक
इससे पहले बुधवार को अनुष्का ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फैंस को बेंगलुरु की सड़कों पर जश्न की झलक दिखाई थी. एक्ट्रेस इस दौरान अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली के साथ आरसीबी की परेड बस में नजर आई थीं और उन्होंने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम तक बस की राइडिंग की विजुअल्स दिखाए. उन्होंने विराट को बस के अगले हिस्से में ट्रॉफी गोद में लिए बैठे हुए भी दिखाया. वीडियो में एस्कॉर्ट कारों को रास्ता साफ करते हुए भी दिखाया गया ताकि बस आगे बढ़ सके. अनुष्का ने अपनी स्टोरी में लिखा, "नम्मा बेंगलुरु के मौजूदा सीन." दूसरी स्टोरी में उन्होंने लिखा, "इन खुश चेहरों ने बहुत प्यार और धैर्य के साथ इसका इंतजार किया है."
बेंगलुरु भगदड़ क्या है मामला
शहर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत का फैस जमकर जश्न मना रहे थे. इसी दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ की घटना के बाद ये जश्न मातम में तब्दील हो गया. इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई और 33 लोग घायल हो गए थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















