अपने पिया रॉकी जायसवाल के नाम की मेहंदी हाथों में रचाकर खूब खुश दिखीं हिना खान, तस्वीरों में फ्लॉन्ट करती दिखीं डिजाइन
Hina Khan Mehndi Pics: हिना खान ने बीते दिन अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग सीक्रेट शाादी रचा ली. वहीं अब एक्ट्रेस की मेहंदी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं.

Hina Khan Mehndi Pics: ब्रेस्ट कैंसर फाइटर हिना खान ने बुधवार को अपने बॉयफ्रें[ रॉकी जायसवाल संग गुप-चुप शादी कर सबको चौंका दिया. फिलहाल उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, वहीं अब ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस की इंटीमेट मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं.
हिना खान ने अपनी मेहंदी की फ्लॉन्ट
सेलिब्रिटी मेहंदी डिजाइनर वीना नागदा द्वारा शेयर की गई इन नई तस्वीरों में, हिना खान कैमरे के सामने मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही हैं और अपने दोनों हाथों में अपने पिया रॉकी जायसवाल के नाम की रचाई हुई मेहंदी को भी फ्लॉन्ट कर रहीं हैं. एक्ट्रेस अपने घर पर सोफे पर बैठी हैं और अपनी खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन भी दिखा रही हैं. दूसरी तस्वीर में मेहंदी डिजाइनर वीना नागदा संग हिना खान पोज देती हुई नजर आ रही हैं. वहीं तीसरी तस्वीर में हिना खान अपने मेहंदी लगे हाथ में अपने दूल्हे मिया रॉकी का हाथ थामे दिख रही हैं. जबकि चौथी तस्वीर में हिना खान ने अपने ब्राइडल आउटफिट के साथ अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट की है. हालांकि तस्वीर में उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है.
वहीं हिना खान की मेहंदी की तस्वीरें शेयर करते हुए वीना नागदा ने पोस्ट के कैप्शन में, न्यूली वेज कपल को बधाई दी और लिखा, "हिना खान और रॉकी को उनकी शादी की बहुत-बहुत बधाई. थैंक्यू हीना जी, आपने मुझे अपनी शादी की मेहंदी के लिए चुना है. आपकी जोड़ी हमेशा खुश रहे और आप दोनों 7 जन्मों से भी ज्यादा समय तक साथ रहें. मैं हमेशा आपको ब्लेसिंग्स देती हूं, आपकी हेल्थ और वेल्थ हमेशा अच्छी रहें..आपके चेहरे पर हमेशा यह मुस्कान बनी रहे. "
View this post on Instagram
हिना ने 4 जून को रॉकी जायसवाल संग की शादी
बता दें कि 4 जून को हिना खान ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी की थी. दोनों ने एक इंटीमेट फंक्शन में शादी की जिसमें केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही मौजूद थे. हिना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी खूबसूरत शादी की तस्वीरें शेयर कीं हैं. अभिनेत्री ने अपने स्पेशल डे पर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई साड़ी और जूलरी पहनी थी जिनमें दुल्हन बनीं हिना चमकती हुई दिख रही थीं. वहीं जबकि रॉकी ने घर पर ही अपने इंटीमेट फंक्शन के लिए मनीष मल्होत्रा का सफ़ेद चिकन कुर्ता चुना था.
अपनी पोस्ट के कैप्शन में हिना ने लिखा, "दो अलग-अलग दुनिया से, हमने प्यार की एक दुनिया बनाई. हमारे मतभेद मिट गए, हमारे दिल एक हो गए, जिससे एक ऐसा बॉन्ड बना जो हमेशा के लिए रहेगा. हम अपना घर, अपनी रोशनी, अपनी उम्मीद हैं और साथ मिलकर हम सभी बैरियर को पार करते हैं. आज, हमारी यूनियन हमेशा के लिए प्यार और कानून में सील हो गई है. हम पत्नी और पति के रूप में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएँ चाहते हैं."
View this post on Instagram
हिना खान और रॉकी जायसवाल की लव स्टोरी कैसे हुई थी शुरू
हिना खान और रॉकी जायसवाल की मुलाकात ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर हुई थी. अभिनेत्री ने शो में अक्षरा का किरदार निभाया था और रॉकी सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे. समय के साथ उनका रिश्ता रोमांस में बदल गया और इस जोड़े ने 2017 में दुनिया के सामने अपने अफेयर की अनाउंसमेंट की थी. तब से, यह जोड़ी एक-दूसरे की सबसे बड़ी सपोर्टर रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















