Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर अनुपम खेर ने शेयर किया स्पेशल वीडियो, मां के साथ मिलकर देशवासियों को दी शुभकामानएं
Anupam Kher Video: हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार अनुपम खेर ने जन्माष्टमी के अवसर पर सभी को बधाईयां दी हैं.

Anupam Kher On Janmashtami: भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में देशभर में जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़ी ही धूमधाम से साथ मनाया जा रहा है. जन्माष्टमी के इस खास मौके पर हिंदी सिनेमा के कई कलाकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को बधाईयां दे रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने भी सभी को जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में शुभकामनाएं दी हैं. इसके लिए अनुपम ने अपनी मां दुलारी के साथ एक मजेदार वीडियो भी शेयर किया है.
अनुपम खेर ने दी जन्माष्टमी की बधाई
कृष्ण जन्माष्टमी के लिए हर जगह जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही है. मथुरा, वृंदावन, गुजरात और महाराष्ट्र के तमाम शहरों सहित हर स्थान पर जन्माष्टमी की धूम मची हुई है. इस बीच गौर किया जाए बॉलीवुड सुपरस्टार अनुपम के वीडियो की तरफ तो, हाल ही में अनुपम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस लेटेस्ट वीडियो में अनुपम के साथ उनकी मां दुलारी भी नजर आ रही हैं. वीडियो में अनुपम खेर और उनकी मां सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के खास उत्सव की शुभकामनाएं दे रही हैं. साथ ही अनुपम की मां सभी लोगों की भलाई की बातें भी कहती हुईं नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर अनुपम खेर के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आप सभी को मेरी, दुलारी और पूरे परिवार की तरफ़ से हार्दिक शुभकामनाएँ।माँ ने आप सबको बहुत आशीर्वाद दिए है।साथ में बड़ी मासूमियत के साथ कुछ contradictory बातें भी की। ख़ासकर पैसों को लेकर।देखिए, मज़े लीजिए।बोलो जय श्री कृष्णा।🙏🤣 #DulariRocks #Janmashtami pic.twitter.com/xvx51q1xGB
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 19, 2022
अनुपम खेर ने लिखी मजेदार बात
इतना ही नहीं इस वीडियो के साथ अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा है कि- जन्माष्टमी के पावन पर्व पर आप सभी को मेरी, दुलारी और मेरे पूरे परिवार की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं. मां ने सबको आशीर्वाद दिया है. साथ ही बड़ी ही मासूमियत के साथ कुछ असगंत बाते भी की हैं. खासकर पैसों को लेकर, देखिए और मजे लीजिए, जय श्री कृष्णा. मालूम हो कि हाल ही में अनुपम खेर साउथ सिनेमा के सुपरस्टार निखिल सिद्धार्थ की फिल्म कार्तिकेय 2 में कैमियों करते नजर आए हैं. फिल्म कार्तिकेय 2 की कहानी भगवान श्री कृष्ण के इतिहास को दर्शाती है.
Entertainment News Live: मनोज मुंतशिर ने राजू श्रीवास्तव के लिए लिखा नोट, #BoycottDobaara हुआ ट्रेंड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























