Entertainment News Live: मनोज मुंतशिर ने राजू श्रीवास्तव के लिए लिखा नोट, #BoycottDobaara हुआ ट्रेंड
Entertainment News Live: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तबीयत गंभीर है. फैंस उनकी रिकवरी की कामना कर रहे हैं. राजू श्रीवास्तव के ब्रेन ने काम करना बंद कर दिया है.

Background
Entertainment News Live Updates: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत गंभीर बनी हुई है. वह इस समय जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. गुरुवार को राजू श्रीवास्तव की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी जिसके बाद से फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. कई सेलेब्स ने राजू की रिकवरी के लिए सोशल मीडिया पर प्रार्थना की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर राजू के लिए पोस्ट शेयर किए हैं. राजपाल यादव से लेकर गीतकार मनोज मुंतशिर तक कई सेलेब्स ने पोस्ट शेयर किए हैं.
मुंबई पुलिस ने शेयर किया 'अनुपमा' का पोस्ट
सीरियल अनुपमा दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. ये शो दर्शकों को बहुत पसंद आता है. मुंबई पुलिस ने अनुपमा की पॉपुलैरिटी का इस्तेमाल सोशल मीडिया के जरिए रोड सेफ्टी की जागरूकता फैलाने के लिए किया है. उन्होंने शो के मेन लीड किरदार की एक तस्वीर शेयर की है. मुंबई पुलिस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
#BoycottDobaaraa हुआ ट्रेंड
तापसी पन्नू की फिल्म दोबारा आज सिनेमाघरों पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म में तापसी के साथ पवेल गुलाटी लीड रोल में नजर आए हैं. अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट करने की मांग उठ रही है. यूजर्स ने बायकॉट दोबारा ट्रेंड करवाकर तापसी और अनुराग की ख्वाहिश पूरी कर दी है.
बायकॉट ट्रेंड पर 'डार्लिंग्स' एक्टर विजय वर्मा ने उठाई आवाज
बॉलीवुड बायकॉट' ट्रेंड फिल्म इंडस्ट्री को चिंता में भी डाल रहा है. इस ट्रेंड पर कई सेलेब्स ने अपनी राय रखी है. अब इस ट्रेंड के खिलाफ डार्लिंग्स के एक्टर विजय वर्मा ने अपनी राय रखी है.
रणवीर दीपिका ने की गृह प्रवेश पूजा
जन्माष्टमी के इस खास दिन पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी एक खास काम किया है. रणवीर और दीपिका ने अपने नए घर में गृह प्रवेश की पूजा की. गृह प्रवेश की पूजा की तस्वीरें रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं जिनमें दोनों साथ में पूजा करते दिख रहे हैं. आप भी देखें तस्वीरें.

उर्वशी ढोलकिया ने बताया अपना स्ट्रगल
Urvashi Dholakia Struggle: उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) ने एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की (Kasautii Zindagi Kay) में कोमोलिका की भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलारिटी हासिल की. ये एक ऐसा दौर था जब लोग उन्हें उर्वशी के नाम से कम, लेकिन कोमोलिका के नाम से ज्यादा जानने लगे थे. उर्वशी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में खउलकर बात की. उर्वशी ने इस दौरान बताया कि सिंगल मदर के तौर पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा उन्हें. उस वक्त को याद करते हुए उर्वशी ने कहा कि उनके पास 1500 रुपये नहीं होते थे बच्चों की फीस देने के लिए भी. उर्वशी ढोलकिया के दो बेटे हैं एक का नाम क्षितिज है और दूसरे का सागर ढोलकिया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























