कोरोना के डर से बालकनी में खड़े होकर बात करते रहे पड़ोसी अनुपम खेर और अनिल कपूर, देखें Video
इस वायरल वीडियो में अनुपम खेर अपनी बालकनी में खड़े होकर अनिल कपूर से बातचीत कर रहे हैं.दोनों कलाकारों ने कोरोनावायरस के कारण एक दूसरे से दूरी बनाई और लोगों को भी खास मैसेज दिया.

बॉलीवुड सेलेब्स इन दिनों कोरोनावायरस स बचने के लिए इन दिनों अपना पूरा समय घर में ही बिता रहे हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया के जरिए भी आवाम को जागरुख करने का काम कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर दिग्गज कलाकार अनुपम खेर और अनिल कपूर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो में अनुपम खेर अपनी बालकनी में खड़े होकर अनिल कपूर से बातचीत कर रहे हैं और बाद में 'तेरे घर के सामने एक घर बनाउंगा' गाना गाते हैं. इस वीडियो को अनुपम खेर ने शेयर किया है, जिसपर अनिल कपूर का भी रिएक्शन आ गया है. फैंस को दोनों बॉलीवुड स्टार्स का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
#AKseesAK! Keeping up with traditions but from a distance!! #socialdistancing #staysafe@AnupamPKher pic.twitter.com/mqyX6vT9Io
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) March 21, 2020
अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर सोशल डिस्टेंसिंग का भी मैसेज दिया है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा: "धन्यवाद अनिल कपूर अपने घर के गेट पर आने और मेरे लिए हमारे बचपन के समय का गाना के लिए. आप बहुत अच्छे हैं. मैं जानता हूं कि यह भी गुजर जाएगा. तब तक. जय हो."
अनुपम खेर के इस ट्वीट पर अनिल कपूर ने लिखा: परंपराओं के साथ चलते रहें लेकिन एक दूरी से." इस तरह दोनों कलाकारों ने कोरोनावायरस के कारण एक दूसरे से दूरी बनाई और लोगों को भी खास मैसेज दिया.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























