शाहरुख खान के बारे में ये बात नहीं जानते होंगे आप, अनन्या पांडे ने खोला सुपरस्टार का राज
Ananya Panday On Shah Rukh Khan: अनन्या पांडे शाहरुख खान की बेटी सुहाना की दोस्त हैं. हाल ही में अनन्या ने खुलासा किया कि किंग खान उन्हें अपनी बेटी समझते हैं. उन्होंने एक्ट्रेस को बाइक चलानी सिखाई है.

Ananya Panday On Shah Rukh Khan: शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह हैं, वे एक अच्छे एक्टर हैं, सुपरस्टार हैं, ये बातें तो सारी दुनिया जानती है और मानती भी है. लेकिन कुछ बातें ऐसी हैं जिनके बारे में शायद किसी को खबर नहीं है. इस बारे में या तो खुद शाहरुख खान जानते हैं, या उनकी फैमिली या फिर उनके करीबी. अनन्या पांडे शाहरुख खान की बेटी सुहाना की दोस्त हैं और ऐसे में उन्होंने शाहरुख खान के बारे में वो बातें बताई हैं जो दुनिया नहीं जानती.
अनन्या पांडे ने हाल ही में राज शमानी के यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू दिया. इस दौरान उनसे पूछा गया कि शाहरुख खान के बारे में वो एक ऐसी क्या बात है जो दुनिया नहीं जानती. इसपर जवाब देते हुए अनन्या ने खुलासा किया कि वे एक शानदार पिता हैं और उन्हें अपनी बेटी की तरह मानते हैं.
'वो सबसे शानदार पिता हैं...'
अनन्या पांडे ने कहा- 'मुझे नहीं लगता कि दुनिया ये बात नहीं जानती होगी, लेकिन हां, वो सबसे शानदार पिता हैं. वो अपने बच्चों, हमें और जिन्हें भी वो अपने बच्चों की तरह समझते हैं, उन्हें बहुत वक्त देते हैं. हो सकता है वो दुनिया के सबसे बिजी पर्सन हों, लेकिन फिर भी वो अपने बच्चों को टाइम देते हैं, उनकी पढ़ाई, उनके स्पोर्ट्स और हर छोटी से बड़ी चीज में बच्चों के साथ रहते हैं. वो हमारे हर स्पोर्ट्स डे पर आते हैं.'
शाहरुख खान ने सिखाई अनन्या-शनाया को बाइक चलानी
एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'उन्होंने (शाहरुख खान ने) मुझे रिले रेस सिखाया है. हमारे साथ टायकॉन्डो की प्रैक्टिस की है. उन्होंने मुझे और शनाया को बाइक चलानी सिखाई है, हमारे साथ फुटबॉल खेला है, हमारा होमवर्क कराया है. हमें कोई भी प्रॉब्लम होती है तो हम बस उन्हें कॉल कर लेते हैं. तो वो हमेशा लोगों के लिए उनके साथ हैं.'
अनन्या पांडे का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर अनन्या पांडे आखिरी बार विक्रमादित्य मोटवानी की साइबर-थ्रिलर 'सीटीआरएल' में नजर आई थीं. अब उनके पास पाइपलाइन में अक्षय कुमार और आर. माधवन के साथ 'शंकरा' और 'चांद मेरा दिल' जैसी फिल्में हैं.
ये भी पढ़ें: ओटीटी को नहीं बिकी नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला की वेडिंग फिल्म, राइट्स खरीदने की खबर झूठी
Source: IOCL























