‘उसने मारा और गालियां दी’, सैफ अली खान के केस में गवाह बनीं अमृता अरोड़ा, कोर्ट में कही ये बात
Saif Ali Khan Taj Hotel Case: एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा ने हाल ही में सैफ अली खान के मारपीट केस में गवाही दी और कहा कि शिकायतकर्ता ने सैफ के साथ खुद मारपीट की थी. जानिए पूरा मामला....

Saif Ali Khan Taj Hotel Case Update: सैफ अली खान पिछले दिनों उनके घर पर हुए हमले को लेकर चर्चा में बने हुए थे. अब उनके एक सालों पुराना केस में बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल ये मामला साल 2012 का है. जब सैफ और उनके दोस्तों पर एक बिजनेसमैन और उसके ससुर पर अटैक करने का आरोप लगा था. इस केस में अब एक्ट्रेस और सैफ की पत्नी करीना कपूर की बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा उनकी तरफ से गवाह बनी हैं. कोर्ट में उन्होंने चौंकाने वाला बयान भी दिया.
सैफ के पुराने मामले में अमृता ने रखा अपना पक्ष
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार अमृता अरोड़ा सिंह शनिवार को कोर्ट में पेश हुए थी. जहां उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि, उस दिन वो सभी होटल में अच्छा अच्छा समय बिता रहे थे. तभी शिकायतकर्ता वहां आया और उन लोगों पर चिल्लाने लगा था. हम सब हैरान थे. लेकिन सैफ तब उठे और उनसे माफी भी मांगी. इसके बाद वो शख्स भी वहां से चला गया.
सैफ अली खान के साथ हुई थी मारपीट
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, इसके थोड़ी देर बाद जब सैफ वॉशरूम गए तो वो शख्स वहां गया और सैफ से लड़ने लगा. हमें बाहर तक आवाजें आ रही थी. इतना ही नहीं कुछ वक्त बाद वो शख्स सैफ के कमरे में आया और उनपर हमला कर दिया. फिर सबने बीच-बचान करके उनके दूर किया. इस शख्स ने मारपीट के साथ सैफ को गालियां दी और धमकाया भी था.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि साल 2012 में सैफ अपनी दोस्तों के साथ ताज होटल में डिनर करने गए थे. तभी एक शख्स से उनकी फाइट हो गई. इसके बाद उस बिजनेसमैन ने आरोप लगाया था कि सैफ और उनके दोस्तों ने मिलकर उसे और उसके ससुर के साथ मारपीट की. वहीं सैफ का कहना था कि उनके साथ मौजूद लेडीज के साथ बदतमीजी हुई. तभी ये सारा हंगामा हुआ था.
ये भी पढ़ें -
कॉमेडीयन भारती सिंह ने रखा रोजा, तो सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स, बोले – ‘इन लोगों ने मजाक बना दिया’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















