कॉमेडीयन भारती सिंह ने रखा रोजा, तो सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स, बोले – ‘इन लोगों ने मजाक बना दिया’
Bharti Singh Trolled: हमेशा लोगों के दिलों पर अपनी कॉमेडी से राज करने वाली भारती सिंह इस वक्त सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं. जानिए क्या है इसकी वजह

Bharti Singh Video Viral: भारती सिंह को टीवी की दुनिया में कॉमेडी क्वीन कहा जाता है. जो अपनी मजाकिया अंदाज को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बार उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जो उनके फैंस को बिल्कुल रास नहीं आ रहा. इस वीडियो को लेकर भारती सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं. जानिए पूरा मामला क्या है....
भारती सिंह हुई बुरी तरह ट्रोल
दरअसल हाल ही में भारती सिंह एक इवेंट में पहुंची थी. जहां उनके साथ पति हर्ष भी नजर आए. इस इवेंट में भारती सिंह खजूर खाकर अपना रोजा खोलती हुई दिखाई दी. कॉमेडीयन का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में भारती के साथ मौजूद शख्स कह रहे हैं कि भारती सिंह ने आज रोजा रखा हुआ है. जिसके बाद भारती भी सबसे पूछती हैं कि क्या मैं अब पतली लग रही हूं. कॉमेडीयन का ये वीडियो उनके फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा और उन्होंने भारती को खूब खरी-खोटी सुनाई.
लोगों ने सुनाई भारती को खरी-खोटी
इस वीडियो को लेकर सिर्फ भारती के फैन ही नहीं बल्कि कई मुस्लिम लोग भी उनपर भडकते हुए नजर आए. एक यूजर ने लिखा, "रोजा रखा है तो दिखावे की क्या जरूरत है." दूसरे ने लिखा, "रोजा रखना मुसलमानों का फ़र्ज़ है, ऐसे ही इसे कोई नहीं रखता." इसके अलावा एक हिंदू फैन ने लिखा है, "नवरात्रि भी आ रही है, उसका भी व्रत रख लेना." कुछ लोग भारती को कहते दिखे कि आपने खराब काम किया है.

इस शो में नजर आ रही हैं भारती सिंह
बता दें कि भारती सिंह फेमस कॉमेडीयन औऱ होस्ट हैं. जो अभी तक कई रिएलिटी शोज को होस्ट कर चुकी हैं. वहीं इन दिनों कुकिंग रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ को होस्ट कर रही हैं. जिसमें अंकिता लोखंडे और रुबीना दिलैक समेत कई बड़े स्टार्स नजर आते हैं. शो को दर्शक काफी पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें -
क्या प्रेग्नेंट हैं गोविंदा की भांजी आरती सिंह? भाई कृष्णा अभिषेक ने दिया बड़ा हिंट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















