'मनमर्जियां' देख खुश हुए बिग बी, तापसी और विक्की कौशल को हाथ से लिखकर खत भेजा
अमिताभ बच्चन को फिल्म इससे पहले मुंबई में इस फिल्म की स्क्रीनिंग हुई जिसमें अमिताभ बच्चन ने भी फिल्म को देखा. ये फिल्म उन्हें इतनी पसंद आई कि उन्होंने लीड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और विक्की कौशल को हाथ से खत लिखकर भेजा.

मुंबई: ‘‘मनमर्ज़िया’’ फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इससे पहले मुंबई में इस फिल्म की स्क्रीनिंग हुई जिसमें अमिताभ बच्चन ने भी फिल्म को देखा. ये फिल्म उन्हें इतनी पसंद आई कि उन्होंने लीड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और विक्की कौशल को हाथ से खत लिखकर भेजा. इस खत में बिग बी ने दोनों एक्टर्स की शानदार एक्टिंग की तारीफ की है. विक्की कौशन ने ट्विटर पर पत्र और गुलदस्ते की तस्वीर शेयर की.
This means the world to me! Thank You @SrBachchan Sir for this hand written letter of appreciation and bouquet ???????????? #Manmarziyaan pic.twitter.com/TL3wYZvVwO
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) September 11, 2018
कौशल ने लिखा, ‘‘मेरी लिए यह बहुत मायने रखता है. हस्तलिखित सराहना पत्र और गुलदस्ते के लिए शुक्रिया बच्चन सर.’’
फिल्म ‘पिंक’ में अमिताभ के साथ काम कर चुकी तापसी पन्नू ने भी पत्र और गुलदस्ते की तस्वीर साझा की. उन्होंने लिखा, ‘‘आखिरकार, यह पत्र. एक मील का पत्थर हासिल कर लिया.’’
Finally ! THIS LETTER ! A milestone achieved ! pic.twitter.com/RnmqgkFEJ2
— taapsee pannu (@taapsee) September 10, 2018
बता दें कि इस फिल्म में बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन भी मुख्य भूमिका में हैं.
अमिताभ इससे पहले राजकुमार राव, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना, सुशांत सिंह राजपूत, कंगना रनौत और रणदीप हुड्डा को भी हस्तलिखित सराहना पत्र भेज चुके हैं.
फिल्म में त्रिकोणिय प्रेम कहानी है. इस फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. यहां देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























