Amitabh Bachchan का वारिस कौन है? अपनी 3000 करोड़ की प्रॉपर्टी किसे देंगे बिग बी?
Amitabh Bachchan Properties: अमिताभ बच्चन अक्सर अपनी लैविश लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. ऐसे में आज हम आपको ये बता रहे हैं कि एक्टर की संपत्ति का मालिक कौन होगा.

Amitabh Bachchan Property: बेटे अभिषेक की ‘कालीधर लापता’ को बिग बी खूब प्रमोट कर रहे हैं. उन्होंने कई बार सोशल मीडिया पर पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता लिखते हुए अपने उत्तराधिकारी की बात कही है. वो कहते हैं- “मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे.” आपको बताते हैं कि बिग बी का वारिस कौन होगा. अपनी दौलत, और प्रॉपर्टी वो किसे देंगे.
कौन होगा अमिताभ बच्चन का वारिस?
अमिताभ बच्चन पिछले कई सालों से अपनी फिल्मों के जरिए लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. बिग बी ने शानदार एक्टिंग के दम करोड़ों का साम्राज्य खड़ा कर लिया. उनकी इस अपार दौलत का मालिक कौन होगा, इसको लेकर एक्टर ने साल 2011 में रेडिफ को दिए एक इंटरव्यू में बात की थी. बिग बी ने बताया था कि, ‘वो अपनी संपत्ति अपने दोनों बच्चों अभिषेक और श्वेता बच्चन नंदा के बीच बराबर बांटेंगे.’
T 5418 -
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 21, 2025
… and there is immense admiration for Abhishek ..
“मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे ; जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे”
~हरिवंश राय बच्चन
my sons just because you are my sons shall not be my inheritors .. they that shall be my… pic.twitter.com/4hOyjOwczY
दोनों बच्चों में बंटेगी बिग बी की प्रॉपर्टी
अमिताभ बच्चन ने कहा था कि, ‘ मेरे मरने के बाद मेरा जो कुछ भी है, वो सब मेरी बेटी और मेरे बेटे के बीच बराबर-बराबर बांटा जाएगा. दोनों में कोई भेदभाव नहीं है. जया और मैंने बहुत पहले ही ये बात तय कर ली थी. सब कहते हैं कि लड़की पराया धन है, वो अपने पति के घर जाती है, लेकिन मेरी नज़र में वो हमारी बेटी है और उसके पास वही अधिकार हैं जो अभिषेक के पास हैं’.
कहां से होती है बिग बी की कमाई?
बता दें कि अमिताभ बच्चन का नाम बॉलीवुड के सबसे अमीर और सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्टार्स में शुमार है. बिग बी एक फिल्म के लिए करीब 6 करोड़ रुपए की मोटी रकम चार्ज करते हैं. फिल्मों के अलावा बिग बी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से भी तगड़ी कमाई करते हैं. उनकी इनकम का एक जरिया ब्रांड एंडोर्समेंट भी है.नेटवर्त की बात करें तो एक्टर रिपोर्ट्स के अनुसार तीन हजार करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.
कब रिलीज होगी 'कालीधर लापता'?
बात करें अभिषेक बच्चन की 'कालीधर लापता' की तो इसका ट्रेलर 21 जून को रिलीज हुआ है. जिसे फैंस ने खूब पसंद किया. अब ये फिल्म OTT प्लेटफॉर्म Z5 पर 4 जुलाई को स्ट्रीम होने वाली है.
ये भी पढ़ें -
अनुपमा से अनुज तक हैं करोड़ों के मालिक, जानें रुपाली गांगुली से लेकर गौरव खन्ना तक की नेटवर्थ
टॉप हेडलाइंस

