Don 3 में अमिताभ बच्चन के साथ बनेगी शाहरुख खान की दमदार जोड़ी! इस फोटो के बाद चर्चा हुई तेज
Don 3 Movie: लंबे समय से फैंस 'डॉन 3' का इंतजार कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने शाहरुख खान के साथ जो फोटो शेयर की है उसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही इस फिल्म की तैयारी शुरू हो सकती है.

Amitabh Bachchan and Srk In Don 3: ‘डॉन 3 (Don 3)’ बनने की चर्चा लंबे समय से चल रही है. अब लगता है कि अब इस फिल्म पर जल्द काम शुरू होने वाला है. इस बार फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) दोनों साथ नजर आ सकते हैं, ये भी चर्चा जोरो पर है. इस अफवाह को हवा तब मिली जब अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान के साथ एक अनसीन फोटो शेयर की. फोटो को देखने के बाद फैंस के उत्साह का तो ठिकाना ही नहीं रहा.
डॉन 3 की चर्चा हुई तेज:
बता दें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने शाहरुख खान के साथ जो थ्रोबैक फोटो शेयर की है उसमें बिग बी डॉन फिल्म के ओरिजिनल पोस्टर पर ऑटोग्राफ देते नजर आ रहे हैं, वहीं किंग खान ब्लैक सूट में उनके पास खड़े दिखाई दे रहे हैं. डॉन फिल्म 1978 में रिलीज हुई थी. इस फोटो में दोनों सुपरस्टार फैंस से घिरे नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
शाहरुख खान-अमिताभ बच्चन की डॉन 3 में बनेगी जोड़ी:
आपको बता दें डॉन फिल्म में अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आए थे और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. वहीं डॉन 2 में शाहरुख खान को इस रोल में दर्शकों ने खूब पसंद किया. अब फैंस को बेसब्री से इंतजार है ‘डॉन 3’ का, अब तो अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट ने फैंस के उत्साह को और बढ़ा दिया है. बिग बी ने जैसे ही ये पोस्ट शेयर किया, फैंस ‘डॉन 3’ को लेकर उत्सुक हो गए और उनसे इस फिल्म को लेकर सवाल करने लगे. इस फोटो को देखने के बाद फैंस ये कयाल भी लगाने लगे हैं कि ‘डॉन 3’ में दोनों डॉन एक साथ नजर आने वाले हैं.
आपको बता दें पहले खबर आ चुकी हैं कि ‘डॉन 3’ (Don 3) की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. हालांकि अभी तक इस फिल्म को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. वहीं, साल 2019 में ऐसी खबरें थीं कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने ‘डॉन 3’ के लिए इंकार कर दिया है. किंग खान राकेश शर्मा की बायोपिक में काम करना चाहते थे जिसके चलते उन्होंने डॉन 3 को ठुकरा दिया था.
ये भी देखें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























