'महाकाल चलो' गाने में 'शिवलिंग' को आलिंगन करने पर हुआ था विवाद, अब अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मेरी भक्ति को कोई गलत समझे तो...'
Mahakal Chalo Controversy : अक्षय कुमार का गाना 'महाकाल चलो' रिलीज होने के बाद विवाद में फंस गया था. अब एक्टर ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए सफाई दी है.

Mahakal Chalo Controversy:अक्षय कुमार, अपनी अपकमिंग तेलुगु फिल्म कन्नप्पा में भगवान शिव की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का टीज़र लॉन्च किया गया. इस इवेंट में अक्षय कुमार ने किरदार को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की. इस दौरान अक्षय ने अपने हालिया महाकाल चलो गाने से जुड़े विवाद पर भी बात की.दरअसल, कुछ लोगों ने उनके शिव लिंग को गले लगाने पर आपत्ति जताई थी.
अक्षय कुमार ने महाकाल चलो गाने पर हुए विवाद पर तोड़ी चुप्पी
अक्षय कुमार ने कहा कि आप बताइए कि हमें बचपन से सिखाया गया है कि पार्वती और शिव हमारे माता-पिता हैं... और हम उन्हें ग करते हैं, तो कोई बुराई है? (नहीं...) कोई बुराई है... (नहीं) तो उसमें गलत क्या है?अक्षय कुमार ने कहा कि अगर मेरी शक्ति वहां से आती है तो मेरी भक्ति को कोई ग़लत समझे तो उसमें मेरी कोई गलती नहीं है. अक्षय ने आगे कहा,
अक्षय कुमार के बाद फ़िल्म 'कनप्पा' के हीरो विष्णु मंछू ने एक पौराणिक उदाहरण देकर अक्षय कुमार का विवाद पर समर्थन जताया,"भगवान शिव की सादगी एक ऐसी चीज़ है जिसे मैंने हमेशा अपने जीवन में अपनाया है. मैंने हमेशा सरलता से, सीधे तरीके से जीने की कोशिश की है."
View this post on Instagram
क्यों हुआ था महाकाल चलो गाने पर हुआ विवाद ?
बता दें कि 'महाकाल चलो' के सीन पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी ने आपत्ति जताई थी. सीन में दिखाया गया है कि अक्षय कुमार शिवलिंग का आलिंगन कर रहे हैं और उसपर पंचामृत चढ़ाया जा रहा है, जो अक्षय कुमार पर भी गिर रहा है. 'महाकाल चलो' गाना 10 दिन पहले यूट्यूब पर जारी किया गया था जिसमें अक्षय ने अभिनय के साथ साथ अपनी आवाज भी दी है.
ये भी पढ़ें:-'मेरा अश्लील वीडियो लीक करना चाहते हैं', दिग्विजय सिंह राठी के फैंस पर Ex गर्लफ्रेड ने लगाए आरोप, दे डाली ये वॉर्निंग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























