17 साल बाद साउथ फिल्म की रीमेक में साथ दिखेंगे अक्षय कुमार और सैफ अली खान, जानें कब होगी रिलीज
Akshay Kumar-Saif Ali Khan Film: अक्षय कुमार और सैफ अली खान प्रियदर्शन की थ्रिलर फिल्म में एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग और रिलीज डेट को लेकर भी जानकारी सामने आ गई है.

Akshay Kumar-Saif Ali Khan Film: अक्षय कुमार इन दिनों स्क्रीन पर काफी एक्टिव दिख रहे हैं. उनकी एक के बाद एक दमदार फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं. इस बीच वे एक और थ्रिलर फिल्म के लिए तैयार हैं जिसमें उनके साथ सैफ अली खान नजर आने वाले हैं. अक्षय और सैफ प्रियदर्शन की फिल्म में कास्ट हुए हैं जिसकी शूटिंग और रिलीज डेट को लेकर भी जानकारी सामने आ गई है.
प्रियदर्शन और अक्षय कुमार 'हेरा फेरी', 'भूल भुलैया', 'भागम भाग' और 'खट्टा मीठा' जैसी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं. अक्षय कुमार के पास प्रियदर्शन की 'भूत बंगला' भी पाइपलाइन में है. अब एक्टर प्रियदर्शन की थ्रिलर फिल्म में सैफ अली खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. अक्षय कुमार और सैफ अली खान साउथ फिल्म 'ओप्पम' की रीमेक में कास्ट हुए हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म?
'ओप्पम' एक मलयालम फिल्म है जो 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में मोहनलाल लीड रोल में थे. ये एक बॉक्स ऑफिस हिट थी और अब प्रियदर्शन इसकी रीमेक बनाने जा रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक अक्षय कुमार और सैफ अली खान स्टारर इस फिल्म की शूटिंग अगस्त 2025 से शुरू हो जाएगी. वहीं फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो ये 2026 के सेकेंड हाफ में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकते है.
'ओप्पम' के बहुत बड़े फैन हैं अक्षय कुमार
रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से लिखा है- 'अक्षय 'ओप्पम' के बहुत बड़े फैन हैं और जब प्रियदर्शन ने उन्हें ये फिल्म ऑफर की तो उन्होंने बिना देर किए इसे साइन कर लिया. वो प्रियदर्शन के साथ थ्रिलर फिल्म में काम करने के लिए एक्साइटेड हैं.'
पहले इन फिल्मों में साथ दिख अक्षय-सैफ
अक्षय कुमार और सैफ अली खान पहले भी कई फिल्मों में एक साथ धमाल मचा चुके हैं. अक्षय और सैफ को आखिरी बार 2008 की फिल्म टशन में साथ देखा गया था. इससे पहले उन्होंने 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' (1994), ये 'दिल्लगी' (1994), 'तू चोर मैं सिपाही' (1996) और 'कीमत' (1998) जैसी हिट फिल्मों में भी साथ काम किया है.
टॉप हेडलाइंस

