Aishwarya Rai Bachchan ने फैंस को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं, शेयर की ये बेहद खूबसूरत तस्वीरें
ऐश्वर्या राय बच्चन ने इंस्टाग्राम पर बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों के जरिए उन्होंने अपने फैंस को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी हैं. सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें वायरल हो रही है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने इंस्टाग्राम पर बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों के जरिए उन्होंने अपने फैंस को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी हैं. सोशल मीडिया पर उनकी ये खास तस्वीरें जमकर शेयर की जा रही हैं. इन तस्वीरों में भी ऐश्वर्या हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं और वह सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं.
ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "सभी को रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं. अपने भाई-बहनों के साथ इस पल को संजोएं और खास यादें बनाएं." इन तस्वीरों में ऐश्वर्या काले कलर के कोट में नजर आ रही हैं. उन्होंने हाथों में गोल्डन घड़ी पहनी है.
तस्वीरों में ऐश्वर्या का लुक देखते ही बन रहा है. उनके चेहरे पर ग्लो देखकर फैंस की नजरें नहीं हट रही हैं. ऐश्वर्या भले ही लंबे समय से फिल्मों से दूर हों लेकिन लोग उन्हें आज भी बेहद पसंद करते हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
फिल्म ‘पोन्नियन सेलवम’ में नजर आएंगी ऐश्वर्या
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या इन दिनों मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियन सेलवम’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. पिछले दिनों ही वह शूटिंग के लिए रवाना हुई थीं. फिल्म में ऐश्वर्या डबल रोल में हैं. वह राजकुमारी नंदिनी और रानी मंदाकिनी देवी (नंदिनी की मां) का किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म दो भागों में रिलीज होगी. इसका पहला पार्ट साल 2022 में आएगा. ऐश्वर्या राय के अलावा इसमें एक्टर विक्रम की मुख्य भूमिका है. फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
ये भी पढ़ें :-
Malaika Arora ने अपने मॉडलिंग के दिनों को बताया कठिन, कहा- पॉकेट मनी के लिए करती थीं मॉडलिंग
Source: IOCL





















